इंटरनेट और सोशल मीडिया पर निगरानी की जरूरत, आतंकी कर रहे हैं गलत इस्तेमालः सेना प्रमुख
By स्वाति सिंह | Updated: January 17, 2018 16:09 IST2018-01-17T15:20:59+5:302018-01-17T16:09:34+5:30
न्यूक्लियर और केमिकल हथियारों का आतंकवादियों के हाथों में जाने का खतरा मानवता के लिए घातक साबित हो सकता है।

इंटरनेट और सोशल मीडिया पर निगरानी की जरूरत, आतंकी कर रहे हैं गलत इस्तेमालः सेना प्रमुख
सेना प्रमुख जनरल बिपीन रावत का मानना है कि इंटरनेट और सोशल मीडिया का आतंकी बहुत ज्यादा फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने कहा न्यूक्लियर और केमिकल हथियारों का आतंकवादियों के हाथों में जाना मानवता के लिए घातक साबित हो सकता है। राष्ट्रपति भवन में बुधवार को 2018 रायसीना वार्ता में उन्होंने चिंता जाहिर की, '2018 में कहा कि आतंकवादी नई तकनीक का इस्तेमाल कर अंतरराष्ट्रीय सीमाओं में घुसपैठ कर रहे हैं। हमें आतंकवादियों और उन्हें बढ़ावा देने वालों को रोकने की जरूरत है। इसके साथ ही ऐसे देशों को पहचानने की जरूरत है जो आतंकवादियों को बढ़ावा दे रहे हैं।'
उन्होंने यह भी कहा हमें, 'इंटरनेट और साथ कुछ सोशल मीडिया पर निगरानी रखने की जरूरत है क्योंकि आतंकी संगठन हमेशा से इसका इस्तेमाल करते रहे हैं। उन्होंने यह स्वीकार करते हुए कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में ऐसा करना सही नहीं होगा, लेकिन हमें आतंक से बचने के लिए सुरक्षित और सही माहौल बनाए रखने वास्ते कुछ ऐसा करना होगा। इससे आतंकवाद का निपटारा किया जा सकता है।'
बता दें कि 70वें सेना दिवस के मौके पर सेना प्रमुख बिपिन रावत ने पाकिस्तान को ललकारते हुए साफ शब्दों में चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि सुधर जाओ नहीं तो सुधार देंगे। पाकिस्तान लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है। अगर हमें मजबूर किया गया तो हम कठोर कदम उठा सकते हैं। पाकिस्तान हमारी राष्ट्रीय एकता पर हमला कर रहा है।