हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में प्रवेश के लिए अब देना होगा कर

By भाषा | Updated: September 10, 2021 21:46 IST2021-09-10T21:46:37+5:302021-09-10T21:46:37+5:30

Now tax will have to be paid for admission in Himachal Pradesh's Lahaul-Spiti | हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में प्रवेश के लिए अब देना होगा कर

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में प्रवेश के लिए अब देना होगा कर

शिमला, 10 सितंबर हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में प्रवेश करने के लिए पर्यटकों को अब कर देना होगा।

केलांग की एसडीएम प्रिया नागर ने बताया कि कर एकत्र करने के लिए रोहतांग स्थित अलट सुरंग के पास लाहौल के सिस्सु में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा टोल बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि दोपहिया वाहनों से 50 रुपये, कारों से 200 रुपये, एसयूवी/एमयूवी से 300 रुपये और बसों तथा ट्रकों से 500 रुपये लिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि पिछले साल अक्टूबर में अटल सुरंग खुलने के बाद से लाहौल आने वाले की संख्या कई गुना बढ़ गयी है।

इस सुरंग का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन अक्टूबर, 2020 को किया था।

नागर ने बताया कि कर के रूप में वसूली गयी राशि का उपयोग क्षेत्रीय विकास में किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Now tax will have to be paid for admission in Himachal Pradesh's Lahaul-Spiti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे