अब हर नए-पुराने गैस सिलेंडर पर लगेगा क्यू आर कोड, जानें इसके फायदे और कैसे करेगा ये काम

By आजाद खान | Published: November 17, 2022 01:42 PM2022-11-17T13:42:02+5:302022-11-17T13:55:26+5:30

इस पर बोलते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि जल्द ही हर नए-पुराने गैस सिलेंडर पर क्यू आर कोड लगेगा। इसके लिए काम शुरू हो गया है और तीन महीने के अंदर इसे पूरा करने का टारगेट है।

Now QR code applied every new old LPG Cylinder know benefits how work | अब हर नए-पुराने गैस सिलेंडर पर लगेगा क्यू आर कोड, जानें इसके फायदे और कैसे करेगा ये काम

फोटो सोर्स: Twitter @HardeepSPuri

Highlightsअब हर नए-पुराने गैस सिलेंडर पर क्यू आर कोड लगेगा।केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी जानकारी दी है। इस क्यू आर कोड के लगने से कई फायदें है और इससे उपभोक्ताओं को काफी लाभ भी होगा।

QR Code LPG Gas Cylinder: केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) में क्यूआर कोड (QR Code) लगाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि इस सिस्टम से गैस में हो रही चोरी को रोका जा सकता है। 

इस पर अधिकारियों से चर्चा करते हुए मंत्री जी ने एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है जहां वे इसकी खुबियों के बारे में बोलते हुए नजर आ रहे है। हरदीप सिंह पुरी का यह वीडियो अब खूब वायरल भी हो रहा है।  

अब हर एलपीजी गैस सिलेंडर में लगेगा क्यूआर कोड 

World LPG Week 2022 के मौके पर हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी देते हुए कहा है कि अब से हर एलपीजी गैस सिलेंडर पर क्यूआर कोड लगेगा। उनके मुताबिक, इस क्यू आर कोड के जरिए अब गैस की चोरी को रोका जा सकता है। यही नहीं इससे हर सिलेंडर को भी इससे आसानी से ट्रैक किया जा सकता है। 

इसका एक वीडियो भी मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जारी किया है जिसमें वे इसकी बारे में जानकारी लेते हुए दिखाई दिए है। उन्होंने वीडियो में इसके कुछ खुबियों के बारे में भी बोला है। लोग अकसर इश बात की शिकायत करते है कि उनके सिलेंडर में एक या दो किलो गैस कम रहता है, ऐसे में लोगों की यह शिकायत भी दूर हो जाएगी। 

कब तक लग जाएगा क्यू आर कोड, पुराने सिलेंडर में कैसे लगेगा

बताया जा रहा है कि देश के हर गैस सिलेंडर में जल्द ही क्यू आर कोड लगाया जाएगा। ऐसे में इस प्रोजेक्ट पर काम होना शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार, तीन महीने के भीतर इस काम को पूरा करने की योजना बनाई जा रही है। 

ऐसे में जो नए सिलेंडर होंगे उसमें क्यू आर कोड के मेटल स्टीकर को वेलडिंग किया जाएगा, वहीं पुराने सिलेंडर पर इस क्यू आर कोड को चिपकाया जाएगा। गौरतलब है कि सिलेंडर के बनने से लेकर ग्राहक तक पहुंचने तक इसकी पूरी आपको आसानी से मिल जाएगी। 

Web Title: Now QR code applied every new old LPG Cylinder know benefits how work

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे