अब तेजस रेक के साथ चलेगी पटना-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

By भाषा | Updated: September 1, 2021 21:11 IST2021-09-01T21:11:12+5:302021-09-01T21:11:12+5:30

Now Patna-Delhi Rajdhani Express will run with Tejas rake | अब तेजस रेक के साथ चलेगी पटना-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

अब तेजस रेक के साथ चलेगी पटना-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

रेलवे ने कहा है यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराने के लिए बुधवार से पटना-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में उन्नत तेजस रेक लगाए गए हैं। राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना)-नयी दिल्ली ट्रेन विशेष तेजस प्रकार के स्मार्ट कोच के साथ चलने वाली दूसरी राजधानी एक्सप्रेस बन गयी है। रेलवे ने कहा कि स्मार्ट कोच का मकसद यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करना है।तेजस डिब्बों में हर यात्री के लिए मोबाइल फोन चार्जिंग पॉइंट मुहैया कराए गए हैं तथा हर बर्थ पर रीडिंग लाइट की भी सुविधा दी गयी है। रेलवे ने कहा कि ऊपरी बर्थ पर चढ़ने की व्यवस्था को सुविधाजनक बनाया गया है। रेलवे ने कहा कि सभी डिब्बों के मुख्य गेट गार्ड द्वारा केंद्रीकृत तरीके से नियंत्रित होंगे। जब तक सभी गेट बंद नहीं हो जाते, ट्रेन आगे नहीं बढ़ेगी। डिब्बों में यात्री सूचना और कोच कंप्यूटिंग यूनिट (पीआईसीसीयू) भी होगी। प्रत्येक कोच के अंदर दो एलसीडी स्क्रीन के साथ यात्री घोषणा और सूचना प्रणाली भी है जिसमें अगला स्टेशन, शेष दूरी, आगमन का अपेक्षित समय, सुरक्षा संबंधी संदेश जैसी यात्रा संबंधी जानकारी दी जाएगी। प्रत्येक कोच में छह कैमरे लगे हैं जो लाइव रिकॉर्डिंग करते हैं। सभी डिब्बों में स्वचालित फायर अलार्म भी लगाया गया है। चिकित्सा या सुरक्षा आपात स्थिति के लिए आपातकालीन ‘टॉकबैक’ भी प्रदान किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Now Patna-Delhi Rajdhani Express will run with Tejas rake

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे