अब 15 से ज्यादा निकाय सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध: एनडीएमसी आयुक्त

By भाषा | Updated: July 3, 2021 22:12 IST2021-07-03T22:12:48+5:302021-07-03T22:12:48+5:30

Now more than 15 civic services available online: NDMC commissioner | अब 15 से ज्यादा निकाय सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध: एनडीएमसी आयुक्त

अब 15 से ज्यादा निकाय सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध: एनडीएमसी आयुक्त

नयी दिल्ली, तीन जुलाई उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने डिजिटल प्रौद्योगिकी के जरिए लोगों का काम आसान करने के लिए जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र से लेकर लाइसेंस के पंजीकरण समेत 15 से ज्यादा सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक बयान में एनडीएमएसी ने बताया कि निकाय संबंधी सेवाओं को लोगों को आसानी से मुहैया कराने के लिए उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) और केंद्रीय गृह मंत्रालय के मार्गदर्शन में उसने कई पहल किए हैं।

ये पहल नियमों को तर्कसंगत बनाने, दस्तावेजों का सरलीकरण, अपराध की श्रेणी से बाहर करने और डिजिटिलीकरण के आधार पर किये गये हैं। उन्होंने बताया कि इसके तहत सबसे बड़ा सुधार कारोबार, स्वास्थ्य और कारखाने के लाइसेंस की वैधता को बढ़ाना है।

नगर निगम आयुक्त संजय गोयल ने कहा कि पहले नागरिकों को स्वास्थ्य, कारोबार, फैक्टरी और औद्योगिक लाइसेंस के लिए प्रत्येक साल आवेदन करना होता था क्योंकि इसकी अवधि एक ही साल थी। अब एनडीएमसी ने नागरिकों को यह लाइसेंस तीन साल तक लेने का विकल्प दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Now more than 15 civic services available online: NDMC commissioner

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे