हलाल मांस पर उबल रहे कर्नाटक में अब श्रीराम सेना ने की मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को प्रतिबंधित करने की मांग

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 4, 2022 17:39 IST2022-04-04T17:29:39+5:302022-04-04T17:39:21+5:30

मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अजान देने के मसले पर केवल कर्नाटक ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र में भी अच्छा-खासा बवाल मचा हुआ है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने भी मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर का विरोध करते हुए चेतावनी दिया है कि वे मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अजान के विरोध में सुबह 5 बजे भजन बजाएंगे।

Now in Karnataka boiling on Halal meat, Shri Ram Sena demands to ban loudspeakers in mosques | हलाल मांस पर उबल रहे कर्नाटक में अब श्रीराम सेना ने की मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को प्रतिबंधित करने की मांग

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsश्रीराम सेना के संयोजक प्रमोद मुतालिक ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर को प्रतिबंधित करने की मांग कीसुप्रीम कोर्ट ने भी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक लगा दी हैमुतालिक ने कहा कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो हम भी सुबह में भजन बजाएंगे

बेंगलुरु: पहले बुरका विवाद और उसके बाद हिंदू मेले में मुसलमानों को दुकाने को प्रतिबंधित करने के बाद हलाल मांस पर उबल रहे कर्नाटक में दक्षिणपंथी संगठन बजरंग दल और श्री राम सेना ने अब मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने की शुरू कर दी है।

मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अजान देने के मसले पर केवल कर्नाटक ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र में भी अच्छा-खासा बवाल मचा हुआ है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने भी मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर का विरोध करते हुए चेतावनी दिया है कि वे मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अजान के विरोध में सुबह 5 बजे भजन बजाएंगे।

राज ठाकरे ने शनिवार को मांग की कि मस्जिदों के लाउडस्पीकर बंद किए जाएं। उन्होंने मुंबई के शिवाजी पार्क में गुड़ी पड़वा रैली को संबोधित करते हुए कहा, "मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी अधिक मात्रा में क्यों बजाए जाते हैं? अगर इसे नहीं रोका गया, तो मस्जिदों के बाहर हम हनुमान चालीसा बजाने वाले स्पीकर लगा देंगे।"

वहीं कर्नाटक में श्री राम सेना के संयोजक प्रमोद मुतालिक ने कहा कि हिंदू संगठन कर्नाटक सरकार से मांग कर रहे हैं कि मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को प्रतिबंधित किया जाए और ध्वनि प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट के दिए आदेश को लागू किया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि इस संबंध में श्रीराम सेना ने पहले भी संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाई थी लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

मुतालिक ने कहा कि सरकार को मस्जिद प्रबंधन को लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हर दिन रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।

मुथालिक ने चेतावनी देते हुए कहा, "सुप्रीम कोर्ट का आदेश यह भी कहता है कि स्कूलों और अस्पतालों जैसे मूक क्षेत्रों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन मस्जिद प्रबंधन द्वारा उस आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है। अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो हम हर सुबह भजन बजाएंगे।"

Web Title: Now in Karnataka boiling on Halal meat, Shri Ram Sena demands to ban loudspeakers in mosques

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे