मथुरा के गांवों में अब जापानी इंसेफलाइटिस का मामला सामने आया, जांच के लिए केंद्रीय दल पहुंचा

By भाषा | Updated: August 29, 2021 16:02 IST2021-08-29T16:02:06+5:302021-08-29T16:02:06+5:30

Now a case of Japanese encephalitis has come to the fore in the villages of Mathura, the central team reached for investigation | मथुरा के गांवों में अब जापानी इंसेफलाइटिस का मामला सामने आया, जांच के लिए केंद्रीय दल पहुंचा

मथुरा के गांवों में अब जापानी इंसेफलाइटिस का मामला सामने आया, जांच के लिए केंद्रीय दल पहुंचा

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मलेरिया और डेंगू के बाद जापानी इंसेफलाइटिस का मामला सामने आया है। जिला निगरानी अधिकारी डॉ. मनीष पौरुष ने बताया कि फरह विकास खण्ड के कोह गांव से लिए गए नमूनों में एक रोगी में जापानी इंसेफलाइटिस की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रचना गुप्ता, नियंत्रण कक्ष प्रभारी डॉ. भूदेव सिंह व जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आरके सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग की एक विशेष टीम गांव का भ्रमण कर स्थिति का निरीक्षण कर चुकी है। गांव में लगातार स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया, अब गांव में मुख्यमंत्री के निर्देश पर लखनऊ से भेजे गए स्वास्थ्य विशेषज्ञों सहित केंद्र सरकार से भी विशेषज्ञ पहुंच चुके हैं जो वहीं रहकर मामले को गहनता से देख रहे हैं। टीम ने गांव व आसपास के जलभराव के स्थानों का निरीक्षण किया और जल जलभराव वाले स्थानों से मच्छरों के लार्वा के नमूनें भी एकत्रित किए। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने भी गांवों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Now a case of Japanese encephalitis has come to the fore in the villages of Mathura, the central team reached for investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Health Department