जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में 'कुख्यात' अपराधी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: April 17, 2021 16:18 IST2021-04-17T16:18:45+5:302021-04-17T16:18:45+5:30

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में 'कुख्यात' अपराधी गिरफ्तार
जम्मू, 17 अप्रैल जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शनिवार को बीते तीन साल से फरार एक ''कुख्यात'' अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि कल्याणपुर-मढ़ का निवासी मोहम्मद जमील 2018 और 2019 के बीच रियासी थाने में दर्ज अपहरण और हत्या के प्रयास के दो मामलों में वांछित था।
उन्होंने कहा कि रियासी पुलिस ने जम्मू से मिली गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
प्रवक्ता ने कहा कि रियासी पुलिस उसके दो साथियों मोहम्मद मुरीद और मोहम्मद कादिर को इस महीने पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।