आठ ऊंचे भवनों को अग्निसुरक्षा प्रमाणपत्र का नवीनीकरण नहीं कराने पर नोटिस भेजे गये

By भाषा | Updated: December 21, 2021 19:08 IST2021-12-21T19:08:18+5:302021-12-21T19:08:18+5:30

Notices were sent to eight tall buildings for not renewing the fire safety certificate | आठ ऊंचे भवनों को अग्निसुरक्षा प्रमाणपत्र का नवीनीकरण नहीं कराने पर नोटिस भेजे गये

आठ ऊंचे भवनों को अग्निसुरक्षा प्रमाणपत्र का नवीनीकरण नहीं कराने पर नोटिस भेजे गये

(अंजलि पिल्लै)

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी में कनॉटप्लेस और केजी मार्ग जैसे क्षेत्रों में आठ ऊंचे भवनों को अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र का नवीनीकरण नहीं कराने को लेकर नोटिस भेजे गये हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ये भवन अग्निशमन विभाग के कनॉटप्लेस क्षेत्राधिकार में आते हैं।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि के जी मार्ग पर मर्केंटाइल हाउस, कनॉट प्लेस की सूर्या किरण बिल्डिंग, बाराखंभा रोड की आकाशदीप बिल्डिंग, तथा अंबादीप बिल्डिंग, इलाहाबाद बैंक बिल्डिंग एवं पंजाब नेशनल बैंक बिल्डिग एवं दो अन्य भवनों को नोटिस भेजे गये हैं।

उन्होंने कहा कि इन भवनों के अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र की समयसीमा खत्म हो चुकी है लेकिन उनके प्रबंधनों ने उसके नवीनीकरण के लिए अबतक विभाग से संपर्क नहीं किया है।

अधिकारियों ने कहा कि विभाग उन ऊंचे वाणिज्यिक भवनों की पहचान के लिए अभियान चला रहा है जिन्होंने अबतक अपने अग्निसुरक्षा प्रमाणपत्रों का नवीनीकरण नहीं कराया है और पहले चरण में कनॉटप्लेस क्षेत्राधिकार में आठ ऐसे भवनों की पहचान की गयी है।

उन्होंने कहा कि अन्य क्षेत्राधिकार वाले इलाके में भी रिकार्ड की जांच-परख के बाद और नोटिस भेजे जायेंगे।

अधिकारियों के अनुसार जिन आठ भवनों को नोटिस भेजे गये हैं उनमें से कम से कम छह भवनों को अपनी अग्नि सुरक्षा प्रणाली की खामियां दुरूस्त करने को कहा गया है और फिर उनका निरीक्षण कराने को कहा गया है, उसके बाद भी सुरक्षा उपाय क्रियाशील नहीं पाये जायेंगे तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Notices were sent to eight tall buildings for not renewing the fire safety certificate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे