दिल्ली सरकार ने कर भुगतान नहीं करने वाले 51,500 लोगों को भेजा नोटिस

By भाषा | Published: October 13, 2018 02:23 AM2018-10-13T02:23:22+5:302018-10-13T02:25:12+5:30

दिल्ली सरकार के व्यापार एवं कर विभाग ने कर भुगतान नहीं करने को लेकर 51,500 लोगों को नोटिस भेजा है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

Notices issued to 51,500 people who do not pay tax to Delhi government | दिल्ली सरकार ने कर भुगतान नहीं करने वाले 51,500 लोगों को भेजा नोटिस

फाइल फोटो

दिल्ली सरकार के व्यापार एवं कर विभाग ने कर भुगतान नहीं करने को लेकर 51,500 लोगों को नोटिस भेजा है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

विभाग ने कहा कि यह कदम कर चोरी रोकने, राजस्व संग्रह लक्ष्य प्राप्त करने तथा माल एवं सेवा कर (जीएसटी) कानून के प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

मूल्य वर्धित कर (वैट) आयुक्त एच. राजेश प्रसाद ने कहा कि विभाग फर्जी बिल बनाने और ई-वे बिल नहीं रखने जैसी डीलरों की गैरकानूनी एवं संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसे डीलरों की पहचान करेंगे जो बिना पंजीयन के कारोबार कर रहे हैं और जीएसटीआर-3बी रिटर्न दायर नहीं कर रहे लोगों को नोटिस भेजेंगे।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम सरकार को बकाया कर का भुगतान नहीं कर रहे लोगों को नोटिस जारी करेंगे। हम फर्जी बिल बनाने पर रोक लगाने के लिए जोखिम प्रबंधन के आधार पर कम से कम 10 प्रतिशत नये करदाताओं का भौतिक रूप से सत्यापन भी करेंगे।

Web Title: Notices issued to 51,500 people who do not pay tax to Delhi government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे