कोविड टीके के क्लीनिकल ट्रायल के आंकड़ों के खुलासे की मांग वाली याचिका पर केंद्र, अन्य को नोटिस

By भाषा | Updated: August 9, 2021 12:40 IST2021-08-09T12:40:12+5:302021-08-09T12:40:12+5:30

Notice to Centre, others on petition seeking disclosure of clinical trial data of Kovid vaccine | कोविड टीके के क्लीनिकल ट्रायल के आंकड़ों के खुलासे की मांग वाली याचिका पर केंद्र, अन्य को नोटिस

कोविड टीके के क्लीनिकल ट्रायल के आंकड़ों के खुलासे की मांग वाली याचिका पर केंद्र, अन्य को नोटिस

नयी दिल्ली, नौ अगस्त उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 रोधी टीके के क्लीनिकल ट्रायल के आंकड़ों के खुलासे के संबंध में निर्देश देने के अनुरोध वाली याचिका पर सोमवार को केंद्र तथा अन्य से जवाब मांगा।

न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की पीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए नोटिस जारी किया और चार सप्ताह के भीतर केंद्र एवं अन्य को इस संबंध में जवाब देने को कहा।

याचिका पर सुनवाई करते हुए पीठ ने देश में ‘‘टीका लेने में लोगों की हिचक’’ की समस्या का जिक्र किया और याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए अधिवक्ता प्रशांत भूषण से पूछा कि क्या इस याचिका पर विचार करने से टीकों को लेकर नागरिकों के मन में संदेह तो पैदा नहीं होगा।

भूषण ने यह स्पष्ट किया कि न तो यह ‘‘टीका विरोधी याचिका’’ है और न ही याचिकाकर्ता देश में कोविड-19 के टीकाकरण को रोकने का अनुरोध कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर पारदर्शिता की आवश्यकता है और आंकड़ों के खुलासे से सभी संदेह दूर हो जाएंगे।

पीठ कोविड-19 टीकों के क्लीनिकल ​​परीक्षणों और टीकाकरण के बाद के आंकड़ों के खुलासे के लिए निर्देश देने के अनुरोध वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Notice to Centre, others on petition seeking disclosure of clinical trial data of Kovid vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे