'मैं भी चौकीदार' नारे वाले चाय के कपों को लेकर रेलवे पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, EC ने जारी किया नोटिस

By स्वाति सिंह | Published: March 30, 2019 09:41 AM2019-03-30T09:41:10+5:302019-03-30T09:43:32+5:30

कुछ दिन पहले रेलवे पर चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों वाली टिकटें जारी करने के आरोप लगे थे। बाद में रेलवे ने सफाई दी कि यह 'अनजाने में हुई गलती' है।

Notice issued by Election Commission, allegations of 'violation of code of conduct on railways' | 'मैं भी चौकीदार' नारे वाले चाय के कपों को लेकर रेलवे पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, EC ने जारी किया नोटिस

रेलवे यात्रियों को जिन पेपर कपों में चाय दी गई उस पर ‘मैं भी चौकीदार’ लिखा था।

Highlightsरेलवे पर चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों वाली टिकटें जारी करने के आरोप लगे थे।एयर इंडिया ने बोर्डिंग पास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मख्यमंत्री विजय रूपाणी की तस्वीरों का फिर इस्तेमाल किया।  कप पर विज्ञापन एनजीओ ‘संकल्प फाउंडेशन’ ने दिया था।

चुनाव आयोग ने शनिवार को भारतीय रेलवे के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के लिए नोटिस भेजा है.दरअसल, शुक्रवार को यात्रियों ने बताया कि उन्हें जिन पेपर कपों में चाय दी गई उस पर 'मैं भी चौकीदार' लिखा था।

काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री द्वारा पेपर कप की तस्वीर के साथ किया गया ट्वीट वायरल होने पर रेलवे ने कहा कि उसने कप हटा लिए हैं और ठेकेदार को दंडित किया है। ऐसा दावा किया गया कि इन कपों में दो बार चाय दी गई। कप पर विज्ञापन एनजीओ ‘संकल्प फाउंडेशन’ ने दिया था।

कुछ दिन पहले रेलवे पर चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों वाली टिकटें जारी करने के आरोप लगे थे। बाद में रेलवे ने सफाई दी कि यह 'अनजाने में हुई गलती' है।

आईआरसीटीसी के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि उन खबरों की जांच की गई जिनमें कहा गया कि 'मैं भी चौकीदार' लेबल वाले कपों में चाय दी गई। यह आईआरसीटीसी की बिना पूर्व मंजूरी के किया गया। सुपरवाइजर/पैंट्री प्रभारियों से ड्यूटी में लापरवाही बरतने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।'


उन्होंने कहा, 'सेवा प्रदाता पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस कदाचार के लिए सेवा प्रदाता को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।'

उधर, एयर इंडिया ने भी शुक्रवार को बोर्डिंग पास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मख्यमंत्री विजय रूपाणी की तस्वीरों का फिर इस्तेमाल किया। 

शुक्रवार की शाम मदुरै से एयर इंडिया की उड़ान लेने वाले एक यात्री ने अपने बोर्डिंग पास की तस्वीर को ट्वीट किया। बोर्डिंग पास में जनवरी में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात समिट के लिए एक विज्ञापन में मोदी और रूपाणी की तस्वीरें थी। 


कुछ दिन पहले ही विमानन कंपनी ने आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर आलोचना का सामना करने के बाद ऐसे पास को वापस लेने का फैसला किया था। चुनाव आयोग ने इन्हें भी नोटिस भेजा है। 


Web Title: Notice issued by Election Commission, allegations of 'violation of code of conduct on railways'