प्रख्यात शेफ और फिल्म निर्माता नौशाद का निधन

By भाषा | Updated: August 27, 2021 13:02 IST2021-08-27T13:02:25+5:302021-08-27T13:02:25+5:30

Noted chef and filmmaker Naushad passes away | प्रख्यात शेफ और फिल्म निर्माता नौशाद का निधन

प्रख्यात शेफ और फिल्म निर्माता नौशाद का निधन

प्रख्यात शेफ एवं मलयालम फिल्म निर्माता नौशाद का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि वह 54 वर्ष के थे और पिछले तीन वर्षों से पेट संबंधी बीमारियों के चलते उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा था। परिवार को इससे पहले भी सदमा पहुंचा था जब इस महीने की शुरुआत में नौशाद की पत्नी शीबा का दिल का दौरा पड़ने से 12 अगस्त को निधन हो गया।प्रमुख रेस्तरां एवं कैटरिंग समूह ‘नौशाद द बिग शेफ’ के मालिक रहे नौशाद को राज्य में मशहूर हस्तियों और अति विशिष्ट अतिथियों के लिए व्यंजन तैयार करने के लिए जाना जाता था। इसके अलावा, स्थानीय चैनलों में पाक कार्यक्रमों (कुकरी शो) के प्रस्तुतकर्ता और विभिन्न पाक प्रतियोगिताओं के जज रहे शेफ ने वर्ष 2005 में समीक्षकों द्वारा प्रशंसित ममूटी-अभिनीत "कज़्चा" का निर्माण करके फिल्म उद्योग में कदम रखा था। बाद में उन्होंने “चत्तंबी नाडू”, “लायन”, “बेस्ट एक्टर” और “स्पैनिश मसाला” जैसी कुछ चुनिंदा फिल्मों का निर्माण किया। एक करीबी दोस्त द्वारा हाल में एक फेसबुक पोस्ट किए जाने के बाद उनकी गंभीर स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी लोगों को हुई। अपने शोक संदेश में, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने याद किया कि कैसे नौशाद ने अपने टीवी कार्यक्रमों के जरिए केरल वासियों को विभिन्न व्यजंनों से रूबरू कराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noted chef and filmmaker Naushad passes away

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे