लाइव न्यूज़ :

भारत में ओमीक्रोन का मामला नहीं, लेकिन चिंताएं बढ़ीं; द अफ्रीका से लौटने वाले व्यक्ति के नमूने की जांच जारी

By भाषा | Updated: November 29, 2021 23:19 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 29 नवंबर भारत में अभी तक कोरोना वायरस के नये स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को कहा कि हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से लौटे दो लोगों में से एक का नमूना “डेल्टा स्वरूप से अलग” प्रतीत होता है। हालांकि, विशेषज्ञों ने जोर देकर कहा कि टीका इस वायरस के खिलाफ एक महत्वपूर्ण हथियार बना हुआ है।

डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि यह ‘‘अभी तक स्पष्ट नहीं है’’ कि क्या नया स्वरूप अधिक संक्रामक है या अधिक गंभीर बीमारी का कारण बनता है, लेकिन भारत में राज्यों के अधिकारियों ने नयी स्थिति से निपटने के प्रयास तेज कर दिये हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करने पर “किसी भी आगे के फैसले” के संबंध में अन्य मंत्रालयों के परामर्श से स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।

केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में नए स्वरूप के संस्करण का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के सकारात्मक नमूनों के जीनोमिक विश्लेषण के परिणामों में तेजी लाई जा रही है।

दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद कोरोनावायरस की जांच में पॉजिटिव पाये गये महाराष्ट्र के ठाणे के 32 वर्षीय मर्चेंट नेवी इंजीनियर को पृथकवास में रखा गया है और उसका नमूना जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया है।

कल्याण डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) की महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ प्रतिभा पनपाटिल ने कहा कि इसका परिणाम सात दिनों के बाद पता चलेगा।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘विदेश से आने वाले यात्रियों की जानकारी नियमित रूप से प्राप्त की जानी चाहिए, ताकि उन पर निगरानी रखी जा सके और संक्रमण को समय रहते रोका जा सके।’’

दिल्ली में, अधिकारियों ने 'उच्च-जोखिम' वाले देशों से आने वाले सभी लोगों के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण, पॉजिटिव पाए गए मामलों की जीनोम अनुक्रमण और अनिवार्य पृथकवास का आदेश दिया है।

मध्य प्रदेश के जबलपुर में, स्वास्थ्य अधिकारियों ने 18 नवंबर को शहर का दौरा करने वाली खुनो ओरमीत सेलिन नाम की बोत्सवाना की एक महिला की तलाश की । जबलपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रत्नेश कुरारिया ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘बोस्वाना दूतावास के एक अधिकारी ने हमें फोन पर बताया कि वह जबलपुर में एक सैन्य संगठन में पृथकवास में है। हमने उससे उसका मोबाइल फोन नंबर और उसका स्थानीय संपर्क साझा करने के लिए कहा है।’’

इस बीच, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के. सुधाकर ने कहा कि हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से बेंगलुरु पहुंचे दो व्यक्तियों में से एक का नमूना ‘‘डेल्टा स्वरूप से अलग’’ प्रतीत होता है।

उन्होंने कहा, ‘‘एक 63 वर्षीय व्यक्ति है, जिसका नाम मुझे नहीं बताना चाहिए। उसकी रिपोर्ट थोड़ी अलग है। यह डेल्टा स्वरूप से अलग प्रतीत होता है। हम आईसीएमआर अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे और फिर लोगों को बताएंगे कि यह क्या है।’’

विशेषज्ञों ने सोमवार को कहा कि ओमीक्रोन स्वरूप बहुत ही खतरनाक है और यह अधिक संक्रामक है, हालांकि उन्होंने टीके को महत्वपूर्ण कोविड-रोधी उपाय बताया है। डब्ल्यूएचओ ने भी पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका में पहली बार मिले कोविड के नये स्वरूप बी.1.1.529 को चिंता का कारण बताया है।

इस बीच तमिलनाडु सरकार ने भी सोमवार को स्पष्ट किया कि राज्य में ओमीक्रोन का कोई मामला सामने नहीं आया है।

उधर विश्व भर में कोरोना के नये स्वरूप के मद्देनजर पंजाब के उप मुख्यमंत्री ओ पी सैनी ने राज्य के हवाईअड्डों पर आने वाले यात्रियों की सख्त निगरानी करने का आदेश दिया है। उन्होंने कोविड की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर तैयारियों का जायजा भी लिया।

गोवा सरकार मंगलवार को कोविड-19 स्थिति का जायजा लेने के लिए एक बैठक आयोजित करेगी। मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने कहा कि कोरोना से संबंधित सभी दिशानिर्देशों का अनुपालन किया जा रहा है तथा हवाईअड्डे और रेलवे स्टेशनों पर तैनात कर्मियों को अधिक चौकस रहने को कहा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतPunjab: अमृतसर के कई स्कूलों को मिली बम की धमकी, जल्द छात्रों को बाहर निकाला गया; जांच जारी

ज़रा हटकेYear Ender 2025: मोनालिसा से लेकर Waah Shampy Waah तक..., इस साल इन वायरल ट्रेड ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

विश्वH-1B वीजा को लेकर 20 अमेरिकी राज्यों ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ किया मुकदमा, जानें क्यों?

विश्वभारत पर लगाए गए 50% टैरिफ खत्म किया जाए, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के 3 सदस्यों ने रखा प्रस्ताव; ट्रंप की मुश्किलें बढ़ी

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: 13 दिसंबर की सुबह अपडेट हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम, अपने शहर में दाम देखें

भारत अधिक खबरें

भारतकिल्लत से बचने के लिए जरूरी है ऊर्जा संरक्षण

भारतसंसदीय सुधारों के लिए याद रहेंगे शिवराज पाटिल

भारतमहाराष्ट्र निकाय चुनावः थोड़ा थका-थका सा दिख रहा है विपक्ष

भारतHoliday Calendar 2026: नए साल 2026 में कितने दिन मिलेगी छुट्टी, जानें कब रहेगा लॉन्ग वीकेंड, पूरी लिस्ट यहां

भारतस्टार पहलवान विनेश फोगट ने संन्यास का फैसला पलटा, 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक्स में मेडल जीतने का लक्ष्य