'नरेंद्र मोदी नहीं, सरेंडर मोदी हैं ये', राहुल गांधी के ट्वीट पर बीजेपी का पलटवार, कहा-बर्दाश्त नहीं करेगा देश

By स्वाति सिंह | Updated: June 21, 2020 15:22 IST2020-06-21T15:22:45+5:302020-06-21T15:22:45+5:30

राहुल गांधी ने 'सरेंडर' की स्‍पेलिंग गलत लिख दी थी। यहां उन्होंने Surrender की जगह Surender लिखा। इसे लेकर ट्रोलर्स ही नहीं बल्कि बीजेपी नेताओं ने भी उनपर तंज कसा।असम सरकार में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने गांधी-नेहरू परिवार पर निशाना साधा।

'Not Narendra Modi, Surrender Modi' BJP retaliated Rahul Gandhi's tweet, says country will not tolerate | 'नरेंद्र मोदी नहीं, सरेंडर मोदी हैं ये', राहुल गांधी के ट्वीट पर बीजेपी का पलटवार, कहा-बर्दाश्त नहीं करेगा देश

ट्वीट में राहुल गांधी ने 'सरेंडर' की स्‍पेलिंग गलत लिख दी थी।

Highlightsकांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के तेवर तल्ख हैं। राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए पीएम मोदी को 'सरेंडर मोदी' कह दिया। 

नई दिल्ली: पूर्वी-लद्दाख पर चला रहे तनाव को लेकर कांग्रेस लगातर मोदी सरकार पर सवाल खड़े कर रही है, वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के तेवर तल्ख हैं। इस चीनी मुद्दे को लेकर वह ट्विटर के जरिए लगातार केंद्र पर हमलावर हो रहे हैं। रविवार को राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए पीएम मोदी को 'सरेंडर मोदी' कह दिया।  हालांकि राहुल अपने इस ट्वीट के बाद खुद ही ट्रोल होने लगे। 

दरअसल, इस ट्वीट में राहुल गांधी ने 'सरेंडर' की स्‍पेलिंग गलत लिख दी थी। यहां उन्होंने Surrender की जगह Surender लिखा। इसे लेकर ट्रोलर्स ही नहीं बल्कि बीजेपी नेताओं ने भी उनपर तंज कसा।असम सरकार में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने गांधी-नेहरू परिवार पर निशाना साधा। बीजेपी के कई नेताओ ने राहुल के इस ट्वीट को 'शर्मनाक' करार दिया।

हिमंत बिस्व ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ''राहुल गांधी, आप इतने हताश हो गए हैं कि ठीक से लिख भी नहीं पा रहे। और आत्‍मसमर्पण करना गांधी-नेहरू परिवार का हॉलमार्क रहा है। 1962 में, पंडित नेहरू ने असम को लगभग दे ही दिया था। जब चीनी सेना ने बोमदिला पर कब्‍जा किया तो नेहरू ने कहा था, 'मेरा दिल असम के लिए लोगों के लिए रोता है।' शर्मनाक"

शहनवाज हुसैन ने इसके बाद वीडियो जारी करके कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी मर्यादा तोड़ रहे हैं। देश का अपमान कर रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'सरेंडर मोदी कहना देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। जिस की तरह की भाषा बोल रहे,  वैसी भाषा दुश्‍मन देश का नेता भी भारत के लिए नहीं बोल सकता। 

उधर, बीजेपी की मीनाक्षी लेखी ने कहा कि 'ट्विटर ने कई चीनी प्रॉपेगेंडा हैंडल्‍स को बैन किया मगर सबसे बड़ा वाला तो रह ही गया। चीनी सोशल मीडिया ने पीएम मोदी के हैंडल को बैन किया और इस (राहुल के) हैंडल को छोड़ दिया। कन्‍फ्यूजिंग।'

वहीं, अकाली दल के मनजिंदर सिंह सिरसा ने राहुल को 'चाइनीज गांधी' बता दिया। बीजेपी सांसद राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि '50 साल की उम्र पूरी करने के बाद इन्‍होंने ऑनलाइन ट्रोल होने की उपलब्धि हासिल कर ली है।' बीजेपी प्रवक्‍ता गौरव भाटिया ने कहा कि 'राहुल गांधी असल में गद्दार गांधी हैं।' 

'चीनी धरती थी तो हमारे सैनिक क्यों शहीद हुए?', राहुल गांधी का सवाल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने भारतीय क्षेत्र चीन को सौंप दिया है। उन्होंने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री ने चीनी आक्रामकता के आगे भारतीय क्षेत्र को चीन को सौंप दिया है।'' कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि अगर यह भूमि चीन की थी तो हमारे सैनिक क्यों शहीद हुए? वे कहां शहीद हुए? 

गौरतलब है कि मोदी ने भारत-चीन तनाव पर शुक्रवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कहा कि न कोई हमारे क्षेत्र में घुसा और न ही किसी ने हमारी चौकी पर कब्जा किया है। प्रधानमंत्री ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़पों को लेकर बुलाई गई इस बैठक के अंत में कहा कि चीन ने जो किया है उससे पूरा देश आहत और आक्रोशित है।

Web Title: 'Not Narendra Modi, Surrender Modi' BJP retaliated Rahul Gandhi's tweet, says country will not tolerate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे