भाजपा सरकार की प्राथमिकता में कोविड-19 नहीं बल्कि कैबिनेट बिस्तार : सिद्धरमैया
By भाषा | Updated: August 2, 2021 15:56 IST2021-08-02T15:56:16+5:302021-08-02T15:56:16+5:30

भाजपा सरकार की प्राथमिकता में कोविड-19 नहीं बल्कि कैबिनेट बिस्तार : सिद्धरमैया
कारवार, दो अगस्त कर्नाटक की भारतीय जनता पार्टी सरकार को आड़े हाथों लेते हुये, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोमवार को कहा कि इसका ध्यान केवल कैबिनेट बिस्तार पर है, न कि कोविड-19 पर ।
उत्तर कन्नड़ जिले के जिला मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुये पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पर्याप्त अस्पतालों, बिस्तरों, वेंटिलेटर एवं ऑक्सीजन के अभाव में हजारों लोगों की मौत हो गयी । ऐसा फिर से होने को रोका जाना चाहिये लेकिन मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई कोविड-19 पर ध्यान केंद्रित करने की जगह कैबिनेट के बिस्तार के लिये दौड़ रहे हैं ।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक अन्य कार्यों के लिये अपने निर्वाचन क्षेत्र में जाने की जगह मंत्री पद के लिये लॉबिंग करने के वास्ते बेंगलुरू में हैं ।
सिद्धरमैया ने आरोप लगाया कि भाजपा विधायकों के लिये लोगों की जान से बढ़ कर मंत्री का पद है । उन्होंने सरकार को आगाह किया कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिये कि स्थिति लॉकडाउन तक नहीं पहुंचे ।
कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि पिछले दो दिनों में संक्रमितों की संख्या प्रदेश में दो हजार के आस-पास थी। सिद्धरमैया ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को रोकने की होनी चाहिये । उन्होंने दावा किया पड़ोसी महाराष्ट्र और केरल में तीसरी लहर की शुरूआत पहले ही हो चुकी है।
पड़ोसी राज्यों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के आलोक में कांग्रेस नेता ने कहा कि टीकों की दोनों खुराक लगवा चुके लोगों के लिये महामारी के नियमों में ढील नहीं दी जानी चाहिये और पड़ोसी राज्यों से आने वाले लोगों के लिये निगेटिव जांच रिपोर्ट अनिवार्य किया जाना चाहिये ।
कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1875 नये मामले सामने आये थे जबकि 25 लोगों की मौत हो चुकी है । राज्य में अब भी 24 हजार मरीजों का उपचार चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।