'सिर्फ नाम नहीं, कुछ समय निकालकर हादसों के रोकथाम..', UP के 8 स्टेशनों के नाम बदलने पर अखिलेश यादव बोले

By आकाश चौरसिया | Updated: August 28, 2024 10:05 IST2024-08-28T09:49:52+5:302024-08-28T10:05:51+5:30

उत्तर प्रदेश के अंतर्गत उत्तर रेलवे में आने वाले जिन स्टेशनों के नाम अब नए होंगे उनमें कासिमपुर हॉल्ट, जायस, मिसरौली, बनी, निहालगढ़, अकबरगंज, वजीरगंज हॉल्ट और फुरसतगंज शामिल हैं।

Not just names take out some time to prevent accidents said Akhilesh Yadav on changing names 8 stations UP | 'सिर्फ नाम नहीं, कुछ समय निकालकर हादसों के रोकथाम..', UP के 8 स्टेशनों के नाम बदलने पर अखिलेश यादव बोले

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsयूपी के इन 8 स्टेशनों के बदले गए नाम अब इस पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जताई नाराजगी ऐसे में उन्होंने कहा कि रेल हादसों के रोकथाम पर विचार करें

लखनऊ: नॉर्दन रेलवे ने 27 अगस्त को ऑर्डर जारी करके उत्तर प्रदेश के आठ रेलवे स्टेशन के नाम बदलने का ऐलान किया। इस निर्णय को प्राधिकारी द्वारा प्रस्ताव रखा गया, जिस पर उत्तर रेलवे द्वारा हामी भरी गई और ये सभी उत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन में आने वाले स्टेशनों के नाम हैं। अब ऐसे में सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार रेल हादसों के रोकथाम पर विचार करे। 

उत्तर प्रदेश के अंतर्गत उत्तर रेलवे में आने वाले जिन स्टेशनों के नाम अब नए होंगे उनमें कासिमपुर हॉल्ट, जायस, मिसरौली, बनी, निहालगढ़, अकबरगंज, वजीरगंज हॉल्ट और फुरसतगंज शामिल हैं।

स्टेशन और उनके नए नाम ये हैं- 

1. कासिमपुर हॉल्ट का नाम बदलकर जायस सिटी हुआ

2. जयस का नाम बदलकर गुरु गोरखनाथ धाम कर दिया गया है

3. मिसरौली का नाम बदलकर माँ कालिकन धाम हुआ

4. बानी का नाम बदलकर स्वामी परमहंस 

5. निहालगढ़ का नाम बदलकर महाराजा बिजली पासी कर दिया गया है

6. अकबरगंज का नाम बदलकर माँ अहोरवा भवानी धाम रखा गया

7. वजीरगंज हॉल्ट का नाम बदलकर अमर शहीद भाले सुल्तान 

8. फुरसतगंज का नाम बदलकर तपेश्वरनाथ धाम कर दिया गया है

आदेश में आगे कहा गया, "आईआरसीए, नई दिल्ली द्वारा जारी "भारत में रेलवे स्टेशनों की वर्णमाला सूची" में दिखाई देने वाले रेलवे स्टेशनों के संख्यात्मक कोड अपरिवर्तित रहेंगे।"

अब इस पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा
अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा, "भाजपा सरकार से आग्रह है कि रेलवे स्टेशनों के सिर्फ नाम नहीं, हालात भी बदलें। और जब नाम बदलने से फुरसत मिल जाएं तो रिकॉर्ड कायम करते रेल-एक्सीडेंट्स के हादसों के रोकथाम के लिए भी कुछ समय निकालकर विचार करें"।

Web Title: Not just names take out some time to prevent accidents said Akhilesh Yadav on changing names 8 stations UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे