पश्चिम बंगाल के एक भी किसान को नहीं मिला प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ, केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा में दी जानकारी

By भाषा | Updated: December 6, 2019 15:55 IST2019-12-06T15:55:10+5:302019-12-06T15:55:10+5:30

भाजपा के प्रभात झा द्वारा पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश में किसानों को इस योजना की राशि नहीं मिल पाने के बारे में पूछे गये पूरक प्रश्न के उत्तर में कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि मध्य प्रदेश में एक करोड़ आठ हजार कुल किसानों में 45 लाख किसानों के बैंक खाते में इस योजना का पैसा भेजा जा चुका है।

Not a single farmer of West Bengal got benefit of Pradhan Mantri Kisan Samman Yojana says modi govt | पश्चिम बंगाल के एक भी किसान को नहीं मिला प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ, केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा में दी जानकारी

File Photo

केन्द्र सरकार द्वारा वित्तपोषित प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को छह हजार रुपये सालाना देने की योजना के तहत पश्चिम बंगाल में एक भी किसान को इसका लाभ नहीं मिला है। कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने शुक्रवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में इस योजना के लाभार्थियों का राज्यवार ब्योरा देते हुये बताया कि पश्चिम बंगाल एकमात्र राज्य है जिससे अभी तक किसी भी किसान का विवरण नहीं मिला है। इसकी वजह से राज्य के किसी भी किसान को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। 

चौधरी ने बताया कि इस योजना के लाभार्थियों का ब्योरा केन्द्र सरकार को राज्य सरकारों द्वारा सौंपा जाना है। राज्यों से प्राप्त विवरण के आधार पर केन्द्र सरकार किसानों के बैंक खाते में सम्मान निधि की राशि भेजती है। 

भाजपा के प्रभात झा द्वारा पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश में किसानों को इस योजना की राशि नहीं मिल पाने के बारे में पूछे गये पूरक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में एक करोड़ आठ हजार कुल किसानों में 45 लाख किसानों के बैंक खाते में इस योजना का पैसा भेजा जा चुका है। वहीं राजस्थान में भी कुल 76.5 लाख किसानों में से 45 लाख किसानों को इस योजना के तहत पैसा मिल चुका है।

किसानों की कर्ज माफी से जुड़े एक अन्य पूरक प्रश्न के जवाब में चौधरी ने बताया कि मध्य प्रदेश में 80 लाख किसानों में से 20 लाख, पंजाब में 34 लाख में से पांच लाख और राजस्थान में 79 लाख में से 20 लाख किसानों का ही अभी तक कर्ज माफ हुआ है। 

उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव के समय किसानों की कर्जमाफी की घोषणा को चुनाव के बाद राज्य सरकारों द्वारा पूरा करने की जरूरत पर बले देते हुये कहा कि ऋणमाफी अंतिम हल नहीं है, इसीलिये केन्द्र सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की योजनाओं को आगे बढ़ा रही है। 

एक अन्य सवाल के जवाब में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना को क्रियान्वयन पश्चिम बंगाल को छोड़ कर पूरे देश में हो रहा है। पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश ने भी इस योजना में अपनी भागीदारी कर ली है। इन राज्यों के किसानों का विवरण केन्द्र को मिलना शुरु हो गया है। देश में 7.5 करोड़ किसानों को इस योजना के तहत राशि का भुगतान हो चुका है। इनमें से पांच करोड़ किसानों के बैंक खातों को आधार से जोड़ दिया गया है। दिसंबर में इन किसानों को सम्मान निधि की राशि उनके बैंक खातों में भेज दी जायेगी। 

Web Title: Not a single farmer of West Bengal got benefit of Pradhan Mantri Kisan Samman Yojana says modi govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे