मथुरा में कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं मिला

By भाषा | Updated: June 25, 2021 09:52 IST2021-06-25T09:52:31+5:302021-06-25T09:52:31+5:30

not a single case of corona virus found in mathura | मथुरा में कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं मिला

मथुरा में कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं मिला

मथुरा, 25 जून उत्तर प्रदेश के मथुरा में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इससे जहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पहली बार राहत की सांस ली है वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी ने किसी भी तरह की ढिलाई न बरतने को कहा है।

जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचनाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 24 जून की शाम को मिली ताजा रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में कोविड-19 के लिए की गई नमूनों की जांच में कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया। पिछले दस दिनों में मथुरा में संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही थी।

उन्होंने बताया कि मथुरा में 15 जून को कोरोना वायरस के पांच, 16 जून को एक, 17 जून को तीन, 18 जून को 11, 19 जून को तीन, 20 जून को दो और 21 से 23 जून तक प्रति दिन केवल एक-एक मामला ही सामने आया जबकि 24 जून को कोई मरीज नहीं मिला।

सिंह ने बताया कि मथुरा में अब तक कोरोना वायरस के कुल 20,227 मरीज आए, जिनमें से 19,790 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इनके अलावा 359 की मौत हो गई और 78 का अब भी इलाज चल रहा है।

संक्रमण का एक भी मामला न आने की उपलब्धि पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चना गुप्ता ने स्वास्थ्य, नगर निगम और पुलिस विभाग आदि के सभी अग्रिम मोर्चे के कर्मचारियों को बधाई देते हुए किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतने को कहा है क्योंकि जरा-सी ढिलाई से भी यह परिणाम पलट सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: not a single case of corona virus found in mathura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे