महादेई नदी विवाद: कर्नाटक में किसानों ने किया बंद का ऐलान, स्कूल और पेट्रोलपंप तक हुए बंद
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 27, 2017 11:29 IST2017-12-27T11:14:07+5:302017-12-27T11:29:49+5:30
ये पूरा विवाद महादेई नदी के पानी पर कर्नाटक और गोवा के बीच है।

mahadayi river dispute
उत्तरी कर्नाटक में महादेई नदी के पानी विवाद पर किसानों और कई संगठनों ने बुधवार को विरोध का ऐलान किया है। यह प्रदर्शन सुप्रीम कोर्ट के महादेई नदी ट्राइब्यूनल के फैसले के विरोध में है। बुधवार की सुबह से किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बंद के दौरान राज्य में दुकानें, बिजनेस, प्राइवेट स्कूल पेट्रोल पंप बंद है। यहां तक कि कर्नाटक से गोवा तक की बस सेवा भी अवरुद्ध की जा रही है। वहीं खबरें ऐसी भी आ रही है कि कुछ प्रदशर्नकारियों को हिरासत में भी लिया गया है।
ये है किसानों की मांग
किसानों की मांग है कि कालसा बांदरी प्रोजेक्ट्स को कार्यान्वयन जल्द से जल्द किया जाए। सरकार के इस फैसले के बाद महादेई नदी का पानी कर्नाटक के पांच जिले हुबली, दलगाम, बागलकोट, धारवाड़ और गदक को नहीं मिल पाएगा।
Bandh call given by farmer groups in north #Karnataka today, demanding implementation of the Kalasa-Banduri project. Bus services between Goa-Belgaum also not operating: Visuals from #Belgaumpic.twitter.com/ktUHZjGNpk
— ANI (@ANI) December 27, 2017
कर्नाटक और गोवा के बीच पानी को लेकर विवाद
पूरा विवाद महादेई नदी के पानी पर कर्नाटक और गोवा के बीच है। 2010 में महादेई नदी पर ट्राइब्यूनल बनने के बाद कर्नाटक ने पानी की मांग को ठुकरा दिया था। इस पानी का इस्तेमाल करने वाले ज्यादतर लोग उतरी कर्नाटक के हैं। इसी के खिलाफ कर्नाटक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस पर कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए इसको सही ठहराया है।
Farmer groups' call for a bandh in north #Karnataka, today, demanding the implementation of the Kalasa-Banduri project: Visuals from #Hublipic.twitter.com/voi5b8e4RJ
— ANI (@ANI) December 27, 2017
बता दें कि गोवा में महादेई नदी का पानी कर्नाटक को देने के मुद्दे पर सियासी खींचतान भी शुरू हो गई है। शिवसेना ने मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा इस पर सहमति जताने का विरोध भी किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को ऐसा करने से रोकने की अपील की है।