North India Rain Updates: उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश जारी, 25 लोगों की मौत और कई नदियां उफान पर, शहरों, कस्बों में सड़कें और आवासीय क्षेत्र पानी में डूबे, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 10, 2023 15:32 IST2023-07-10T15:31:24+5:302023-07-10T15:32:55+5:30

North India Delhi-NCR Rain Updates: रिकॉर्ड बारिश के चलते निकाय व्यवस्था पंगु नजर आई। अचानक आई बाढ़ से पर्वतीय इलाकों में सड़कें बह गईं।

North India Delhi-NCR Rain Updates himachal pradesh up bihar madhya pradesh Torrential rains 25 people killed many rivers in spate roads residential watch video | North India Rain Updates: उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश जारी, 25 लोगों की मौत और कई नदियां उफान पर, शहरों, कस्बों में सड़कें और आवासीय क्षेत्र पानी में डूबे, देखें वीडियो

photo-ani

HighlightsNDRF की टीम मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोहाली में कहा कि मेरी कल गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात हुई।कई शहरों और कस्बों में सड़कें तथा आवासीय क्षेत्र घुटनों तक पानी में डूब गए।

North India Delhi-NCR Rain Updates: उत्तर भारत के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश जारी है। 25 लोगों की मौत हो गई है। हरियाणा के करनाल के कई गांवों में यमुना नदी का पानी घुस गया। NDRF की टीम मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

पंजाब में बारिश से बनी स्थिति पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोहाली में कहा कि मेरी कल गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात हुई। उन्होंने बाढ़ की स्थिति के बारे में पूछा तो हमने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और जरूरत पड़ने पर हम उनसे संपर्क करेंगे।

पटियाला से सूचना है कि वहां नदी खतरे के स्तर तक पहुंच गई है, वैसे ही घग्गर दरिया भी खतरे के निशान के करीब है। अगर जरूरत पड़ी तो NDRF की टीमें तैयार हैं और सेना ने भी कई स्थानों पर अपने शिविर लगाए हैं। दिल्ली में यमुना सहित देश के उत्तरी क्षेत्र में कई नदियां उफान पर हैं। कई शहरों और कस्बों में सड़कें तथा आवासीय क्षेत्र घुटनों तक पानी में डूब गए।

हिमाचल प्रदेश के आईएमडी निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि पिछले 3 दिनों में हिमाचल प्रदेश में 200MM बारिश हुई है। 10 जिलों में रिकार्ड स्तर पर बारिश हुई है। आज सिरमौर, सोलन, शिमला, कुल्लू, मंडी और किन्नौर में रेड अलर्ट जारी किया गया है। कल से बारिश में काफी कमी आ जाएगी। 2-3 दिन मानसून कमजोर रहेगा।

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार पहुंच गया है। यमुना में खतरे का निशान 204.50 मीटर है और दोपहर 1 बजे तक यमुना का जलस्तर 204.63 मीटर दर्ज किया गया। दोपहर एक बजे 1,90,837 क्यूसेक पानी हथिनीकुंड बैराज से यमुना में छोड़ा गया है।

SP सौम्या सांबशिवन ने कहा कि यहां सभी नदियां उफान पर हैं, बहुत ज्यादा उग्र स्थिति है। कई इमारतें, पुल जलमग्न हो चुके हैं। जहां-जहां लोगों को खतरा है वहां से हमने उन्हें निकाला है। अभी भी लोगों को रेस्क्यू करने की प्रक्रिया जारी है। यहां सभी नदियां उफान पर हैं, बहुत ज्यादा उग्र स्थिति है। कई इमारतें, पुल जलमग्न हो चुके हैं। जहां-जहां लोगों को खतरा है वहां से हमने उन्हें निकाला है।

अधिकारियों ने पर्यटकों से मौसम में सुधार के बाद यात्रा की योजना बनाने को कहा। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली तथा अन्य स्थानों के लोगों द्वारा जलमग्न सड़कों पर कागज की नावों की तरह तैरते वाहन, आवासीय क्षेत्रों में गंदा पानी घुसने, उफनती नदियों और भूमि के धंसने के कारण तटों पर डूबे हुए मंदिर और अन्य संरचनाओं की तस्वीरें ऑनलाइन साझा की गईं।

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जबकि दिल्ली में अधिकारियों ने यमुना के बढ़ते जल स्तर को लेकर चेतावनी दी है। राष्ट्रीय राजधानी में 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई।

Web Title: North India Delhi-NCR Rain Updates himachal pradesh up bihar madhya pradesh Torrential rains 25 people killed many rivers in spate roads residential watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे