हिंसा के बाद अरूणाचल के विजयनगर में स्थिति सामान्य

By भाषा | Updated: December 13, 2020 18:38 IST2020-12-13T18:38:00+5:302020-12-13T18:38:00+5:30

Normalcy in Vijayanagar in Arunachal after violence | हिंसा के बाद अरूणाचल के विजयनगर में स्थिति सामान्य

हिंसा के बाद अरूणाचल के विजयनगर में स्थिति सामान्य

ईटानगर, 13 दिसंबर स्थानीय पंचायत चुनाव में असम राइफल्स के पूर्व कर्मियों के मताधिकार को लेकर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद अरूणाचल प्रदेश के सुदूर विजयनगर कस्बे में स्थिति अब सामान्य होने लगी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

इलाके का दौरा करने के बाद लौटे उप महानिरीक्षक (डीआईजी) किमे कामिंग ने बताया कि संवेदनशील कस्बा जो तीन ओर से म्यामां से घिरा हुआ है, वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि शांति सुनिश्चित करने के लिए पुलिस के साथ-साथ अद्धैसैनिक बलों को भी विजयनगर में तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि तोड़फोड़ किसी भी हालात में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

राज्य के चांगलांग जिले के विजयनगर में योबिन स्टुडेंट्स यूनियन के नेतृत्व में करीब 400 लोगों ने शुक्रवार को अतिरिक्त सहायक आयुक्त, राज्य पुलिस की विशेष शाखा, डाक विभाग के कार्यालयों में आग लगा दी थी तथा स्थानीय पुलिस थाने में लूटपाट की थी।

भीड़ ने असैन्य हैलीपेड को भी आंशिक नुकसान पहुंचाया था।

प्रदर्शनकारी असम राइफल्स के पूर्व कर्मियों के पंचायत चुनाव में शामिल होने के अधिकार को रद्द करने तथा उन्हें राज्य से बाहर करने समेत कई अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि असम राइफल्स के अनेक पूर्व कर्मी 60 के दशक की शुरुआत से ही कस्बे में रह रहे हैं। ये पूर्व कर्मी मूल रूप से अन्य राज्यों से हैं लेकिन अब स्थानीय आबादी का एक बड़ा हिस्सा हैं।

चांगलांग के उपायुक्त देवांश यादव ने बताया कि शुक्रवार की घटना के संबंध में चार प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Normalcy in Vijayanagar in Arunachal after violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे