जम्मू कश्मीर में सामान्य जनजीवन प्रभावित, प्रशासन ने लॉकडाउन 24 मई तक बढ़ाया

By भाषा | Updated: May 16, 2021 16:29 IST2021-05-16T16:29:57+5:302021-05-16T16:29:57+5:30

Normal life affected in Jammu and Kashmir, administration extended lockdown till May 24 | जम्मू कश्मीर में सामान्य जनजीवन प्रभावित, प्रशासन ने लॉकडाउन 24 मई तक बढ़ाया

जम्मू कश्मीर में सामान्य जनजीवन प्रभावित, प्रशासन ने लॉकडाउन 24 मई तक बढ़ाया

श्रीनगर, 16 मई जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के मामलों में खतरनाक वृद्धि के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन को रविवार को 18 दिन हो गए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को लॉकडाउन को 24 मई तक के लिए बढ़ा दिया।

अधिकारियों ने कहा कि लोगों के आने-जाने और इकट्ठा होने पर प्रतिबंध रविवार को भी जारी रहा, हालांकि प्रतिबंध सख्त नहीं थे।

उन्होंने बताया कि बाजार बंद रहे और सार्वजनिक परिवहन सड़कों से नदारद रहा।

अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, यहां शहर के कुछ इलाकों और घाटी और जम्मू क्षेत्र के अन्य जिला मुख्यालयों में निजी कारें चलती देखी गईं।

सुरक्षा बलों ने कई सड़कों को सील कर दिया है और लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए यहां शहर के साथ-साथ घाटी के अन्य जिला मुख्यालयों में भी कई जगहों पर बैरिकेड लगाए गए हैं।

29 अप्रैल को, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि से निपटने के लिए 11 जिलों में कर्फ्यू लगा दिया, जिसे बाद में अगले दिन सभी 20 जिलों में 17 मई तक बढ़ा दिया गया।

हालांकि, शनिवार को, लॉकडाउन 24 मई को सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Normal life affected in Jammu and Kashmir, administration extended lockdown till May 24

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे