होली से पहले केंद्र सरकार ने दी राहत, बिना छूट का रसोईं गैस सिलेंडर 53 रुपए सस्ता, विमान ईंधन के दाम में 10 % की कटौती

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 2, 2020 19:56 IST2020-03-02T19:56:10+5:302020-03-02T19:56:10+5:30

एक फरवरी को इसमें प्रति किलो लीटर 874.13 रुपये की कटौती की गयी थी। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो ग्राम के गैस सिलेंडर का दाम भी घट कर 805.50 रुपये पर आ गया है। अब तक भाव 858.50 रुपये प्रति सिलेंडर था।

Non-Subsidised LPG Price Cut By More Than Rs 50 Per Cylinder In Metros | होली से पहले केंद्र सरकार ने दी राहत, बिना छूट का रसोईं गैस सिलेंडर 53 रुपए सस्ता, विमान ईंधन के दाम में 10 % की कटौती

कंपनियों ने जेट ईंधन के दाम में सोमवार को 10 प्रतिशत की बड़ी कटौती की घोषणा की।

Highlightsसरकार पर रसोईं गैस सब्सिडी का भाव प्रति सिलेंडर करीब 50 रुपये घट कर 240 रुपये रह जाएगा।पिछले माह कंपनियों ने बिना छूट वाला गैस सिलंडर 144.50 रुपये महंगा कर दिया था।

वैश्विक तेल बाजार में गिरावट के बीच स्थानीय सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने जेट ईंधन के दाम में सोमवार को 10 प्रतिशत की बड़ी कटौती की घोषणा की।

इसी के साथ बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम भी 53 रुपये कम हो गया है। इससे इसके दामें में पिछले माह की गयी वृद्धि का एक तिहाई असर खत्म हो गया है। पिछले माह कंपनियों ने बिना छूट वाला गैस सिलंडर 144.50 रुपये महंगा कर दिया था।

तेल कंपनियों की ओर से मासिक समीक्षा के बाद जारी जारी मूल्य अधिसूचना में कहा गया है कि दिल्ली में विमान ईंधन का मूल्य 6,590.62 रुपये प्रति किलो लीटर यानी 10.3 % कम कर के 56,859.01 रुपये प्रति किलो लीटर कर दिया गया है। विमान ईंधन का भाव लगातार लगातार दूसरी बार घटाया गया है।

इससे पहले एक फरवरी को इसमें प्रति किलो लीटर 874.13 रुपये की कटौती की गयी थी। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो ग्राम के गैस सिलेंडर का दाम भी घट कर 805.50 रुपये पर आ गया है। अब तक भाव 858.50 रुपये प्रति सिलेंडर था।

मूल्यों में इस संशोधन के बाद सरकार पर रसोईं गैस सब्सिडी का भाव प्रति सिलेंडर करीब 50 रुपये घट कर 240 रुपये रह जाएगा। वाणिज्यिक इस्तेमाल के लिए 19 किलो गैस वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 1466 रुपये की जगह अब 1383.50 रुपये कर दिया गया है। 

Web Title: Non-Subsidised LPG Price Cut By More Than Rs 50 Per Cylinder In Metros

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे