नोएडा: दलित छात्र की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 21, 2020 23:14 IST2020-12-21T23:14:09+5:302020-12-21T23:14:09+5:30

Noida: Two accused arrested in murder of Dalit student | नोएडा: दलित छात्र की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

नोएडा: दलित छात्र की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

नोएडा, 21 दिसंबर गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना फेस-2 क्षेत्र के नया गांव के पास बाइक सवार दो लोगों द्वारा शुक्रवार रात को एक 15 वर्षीय दलित छात्र के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर उसकी हत्या करने के मामले में पुलिस ने सोमवार शाम को 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा व मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि नया गांव में रहने वाला रोहित 18 दिसंबर को अपनी ठेली लेकर जा रहा था। तभी बाइक पर सवार होकर आए दो लोगों की मोटरसाइकिल उसकी ठेली से टकरा गई। इस बात को लेकर बाइक सवार आरोपियों ने रोहित के साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की।

उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में छात्र को उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी रविवार को मौत हो गई है। रोहित आठवीं कक्षा का छात्र था।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच कर रही थाना फेस-2 पुलिस ने सोमवार को घटना मे शामिल लिखित राघव तथा आशीष को गिरफ्तार किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: Two accused arrested in murder of Dalit student

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे