नोएडा की सब्जी मंडी में देर रात जुटी हजारों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, प्रशासन ने कहा- हम अब 100 से 150 पास ही करेंगे जारी

By पल्लवी कुमारी | Published: May 8, 2020 08:16 AM2020-05-08T08:16:40+5:302020-05-08T08:16:40+5:30

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 17 मई तक लॉकडाउन जारी है। हालांकि तीसरे चरण के लॉकडाउन में काफी हद तक छूट दी गई है। लेकिन मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने को कहा गया है।

Noida: Social distancing norms were flouted at the vegetable market in Sector 88 a huge crowd | नोएडा की सब्जी मंडी में देर रात जुटी हजारों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, प्रशासन ने कहा- हम अब 100 से 150 पास ही करेंगे जारी

तस्वीर स्त्रोत- ANI ट्विटर हैंडल

Highlightsसोशल डिस्टेंसिंग के सवाल पर नोएडा सेक्टर 88 की मार्केट कमिटी के सेक्रेटरी संतोष ने कहा,  'हम कल से 100 से 150 पास ही जारी करेंगे।' दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी में इसी तरह की भीड़ के बाद कई लोगों को कोरोना संक्रमित भी पाया गया था।

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिले में एक सब्जी मंडी में हजारों की भीड़ देखी गई। नोएडा सेक्टर 88 की सब्जी मार्केट में गुरुवार-शुक्रवार (8 मई) की देर रात लोगों ने भीड़ इकट्ठा कर दी। सोशल डिस्टेंसिंग की वहां धज्जियां उड़ाई गईं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आधे से ज्यादा लोगों ने मास्क नहीं पहना था और किसी ने एक-दूसरे से दूरी बनाकर नहीं रखी थी।  देश में लॉकडाउन के बावजूद हर दिन इस तरह की तस्वीरें कई इलाकों में देखने को मिल रही है। दिल्ली में भी लॉकडाउन के बावजूद आज (8 मई) सुबह गाजीपुर मंडी में बड़ी संख्या में लोग जाते दिखे। दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी में इसी तरह की भीड़ के बाद कई लोगों को कोरोना संक्रमित भी पाया गया था।

नोएडा में सब्जी खरीदने वालों के साथ-साथ बड़ी संख्या में खरीदार आ गए थे। सामने आई तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सैकड़ों की संख्या में सब्जी और फल के विक्रेता अपने ठेले के साथ मौजूद हैं और उनके आसपास भीड़ जमा है।

सोशल डिस्टेंसिंग के सवाल पर नोएडा सेक्टर 88 की मार्केट कमिटी के सेक्रेटरी संतोष ने कहा,  'हम कल से 100 से 150 पास ही जारी करेंगे। अब से सिर्फ पास धारक रेहड़ी वालों को ही मार्केट में आने दिया जाएगा।' 

संतोष ने यह भी कहा, 'हमने एक हद तक भीड़ को कंट्रोल किया। लेकिन लॉकडाउन के बढ़ने के कारण ही कुछ और काम करने वाले मजदूर भी मंडियों में ही काम करने आने लगे हैं। इसी वजह से ऐसी स्थिति देखने को मिली है। उन्होंने बताया कि हमने मार्केट में करीब 5 हजार से ब हजार मास्क और ग्ल्वस भी बांटे हैं।'

भारत में कोरोना वायरस की स्थिति

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने सुबह के अपडेट में कहा कि देश में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 1,783 हो गई है, जबकि कुल मामलों की संख्या 52,952 हो गई है। बुधवार सुबह से 89 मौतें हुई हैं और 3,561 मामले सामने आये हैं। मंत्रालय ने कहा कि ऐसे मरीजों की संख्या 35,902 है जिनका अभी इलाज चल रहा है जबकि 15,266 लोग ठीक हो गए हैं और एक मरीज बाहर चला गया है। 

हालांकि विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा रात 11.30 बजे तक उपलब्ध कराये गए आंकड़ों का संकलन करके पीटीआई द्वारा तैयार की गई तालिका के अनुसार कुल मामले बढ़कर 56,391 हो गए हैं। वहीं ठीक हुए मरीजों की संख्या करीब 16,000 है। साथ ही कम से कम 1,811 लोगों की मौत हुई है। 

Web Title: Noida: Social distancing norms were flouted at the vegetable market in Sector 88 a huge crowd

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे