नोएडा के रेजिडेंट निकाय ने शादियों में ध्वनि प्रदूषण की प्राधिकरण से शिकायत की

By भाषा | Updated: December 13, 2021 23:08 IST2021-12-13T23:08:14+5:302021-12-13T23:08:14+5:30

Noida resident body complains to authority about noise pollution in weddings | नोएडा के रेजिडेंट निकाय ने शादियों में ध्वनि प्रदूषण की प्राधिकरण से शिकायत की

नोएडा के रेजिडेंट निकाय ने शादियों में ध्वनि प्रदूषण की प्राधिकरण से शिकायत की

नोएडा, 13 दिसंबर स्थानीय निवासियों के एक संगठन ने सोमवार को नोएडा प्राधिकरण से शहर में विभिन्न बैंक्वेट हॉल के पास स्थित आवासीय कॉलोनियों में ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने की अपील की।

अपने पत्र में नोएडा फेडरेशन अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशंस (एनओएफएए) ने खासकर सेक्टर 50 एवं 51 में ऊंची आवाज में गाने चलने से बीमार बुजुर्गों, विद्यार्थियों एवं घरों से काम करने वालों को हो रही दिक्कतों का उल्लेख किया।

एनओएफएए के अध्यक्ष राजीव सिंह ने कहा, ‘‘ हम सार्वजनिक स्थान पर किसी आयोजन/समारोह के विरुद्ध नहीं हैं। लेकिन ऐसे समारोह से इन बैंक्वेट हॉल के आसपास रहनेवाले निवासियों को असुविधा नहीं होनी चाहिए। ’’

सिंह ने कहा, ‘‘ ध्वनि प्रदूषण कई साल से इस क्षेत्र के निवासियों के लिए बड़ा मुद्दा रहा है।’’

उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘ सेक्टर 50 एफ ब्लॉक के सामने शादीघर में देर रात एवं तड़के ऊंची आवाज में गाने बजते हैं और पटाखे जलाए जाते हैं । ऊंची आवाज और समय दोनों ही प्रशासन के निर्धारित नियम से परे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida resident body complains to authority about noise pollution in weddings

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे