नोएडा: पुलिस ने अगवा छात्र को सकुशल बचाया

By भाषा | Updated: February 14, 2021 23:28 IST2021-02-14T23:28:47+5:302021-02-14T23:28:47+5:30

Noida: Police rescues kidnapped student safely | नोएडा: पुलिस ने अगवा छात्र को सकुशल बचाया

नोएडा: पुलिस ने अगवा छात्र को सकुशल बचाया

नोएडा (उप्र), 14 फरवरी नोएडा में थाना दनकौर क्षेत्र के नौरंगपुर गांव से शनिवार रात को अगवा हुए 13 वर्षीय छात्र को पुलिस ने रविवार को सकुशल बरामद कर लिया है। छात्र को अगवा करने वाले बदमाश अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के नौरंगपुर गांव से शनिवार की रात को मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने 13 वर्षीय छात्र को अगवा कर लिया था।

उन्होंने बताया कि इस मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस की 10 टीमें बनाई गई थीं।

डीसीपी ने बताया कि रविवार की देर रात को पुलिस ने एक सूचना के आधार पर अमरपुर गांव के पास अपहृत बच्चे की तलाश में घेराबंदी की।

उन्होंने बताया कि बदमाश बच्चे को पेट्रोल पंप के पास छोड़कर भाग गए। पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है।

सिंह ने बताया कि बच्चे का डॉक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है। बदमाशों की तलाश में पुलिस उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।

उन्होंने बताया कि छात्र से पूछताछ के दौरान पुलिस को अहम जानकारियां मिली हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: Police rescues kidnapped student safely

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे