नोएडा: अवैध शराब मामले में पंचायत चुनाव उम्मीदवार का पति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 15, 2021 16:13 IST2021-04-15T16:13:54+5:302021-04-15T16:13:54+5:30

Noida: Panchayat election candidate's husband arrested in illegal liquor case | नोएडा: अवैध शराब मामले में पंचायत चुनाव उम्मीदवार का पति गिरफ्तार

नोएडा: अवैध शराब मामले में पंचायत चुनाव उम्मीदवार का पति गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), 15 अप्रैल जिला पंचायत चुनाव लड़ रही एक महिला के पति को थाना दादरी पुलिस व पश्चिमी यूपी एसटीएफ ने संयुक्त अभियान के दौरान बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया है। इसके एक साथी को पुलिस ने 11 अप्रैल को भारी मात्रा में हरियाणा मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया था।

पुलिस के मुताबिक, घटना के समय यह आरोपी पुलिस पर गोली चलाता हुआ मौके से भाग गया था। इसके पास से पुलिस ने 5 पेटी हरियाणा मार्का शराब व 10 हजार रुपए नगद बरामद किया है।

पश्चिमी उप्र एसटीएफ के एसपी कुलदीप नारायण सिंह ने बताया कि 11 अप्रैल को एसटीएफ तथा थाना दादरी पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत शराब तस्कर सत्येंद्र को गिरफ्तार किया था। इसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हरियाणा मार्का शराब बरामद की थी।

उन्होंने बताया कि घटना के समय इसका एक अन्य साथी मुकेश उर्फ मुक्की पुलिस पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाता हुआ भाग गया था।

एसपी ने बताया कि बृहस्पतिवार को एक सूचना के आधार पर थाना दादरी पुलिस व एसटीएफ ने मुकेश को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसने हरियाणा से तस्करी की शराब जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में वोटरों को बांटने के लिए मंगाई थी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पत्नी सुंदरी भाटी वार्ड संख्या-4 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही है।

उन्होंने बताया कि मुकेश पर पूर्व में हत्या के प्रयास, आबकारी अधिनियम तथा अवैध हथियार रखने सहित कई मामले दर्ज हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: Panchayat election candidate's husband arrested in illegal liquor case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे