नोएडा: अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों से ठगी करने के आरोप में आठ गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 18, 2021 00:32 IST2021-11-18T00:32:58+5:302021-11-18T00:32:58+5:30

Noida: Eight arrested for cheating people of Indian origin living in America | नोएडा: अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों से ठगी करने के आरोप में आठ गिरफ्तार

नोएडा: अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों से ठगी करने के आरोप में आठ गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), 17 नवंबर अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों से नोएडा में बैठकर ठगी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। नोएडा पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कई कंप्यूटर, लैपटॉप, इंटरनेट से संबंधित उपकरण आदि बरामद हुए हैं।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस ने बताया कि सेक्टर-58 थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-62 स्थित आइथम टावर में कुछ लोग फर्जी कॉल सेंटर चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां पर छापा मारा, तथा मौके से सुमित त्यागी, अरुण चौहान, विशाल तोमर, राहत अली, केशव त्यागी, सुनील वर्मा, प्रशांत, सत्येंद्र आदि को गिरफ्तार किया।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों को अपना शिकार बनाते हैं।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी अमेरिका में रहने वाले लोगो को एंटीवायरस तथा विभिन्न ऐप की सुविधा प्रदान करने के नाम पर अपने जाल में फंसाते थे और उनसे मोटी रकम ठग लेते थे।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने अब तक करोड़ों की ठगी करने की बात स्वीकार की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: Eight arrested for cheating people of Indian origin living in America

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे