कानून व्यवस्था को लेकर एक्शन, 44 उप-निरीक्षकों और 16 पुलिसकर्मियों का तबादला, देखें किसे कहां भेजा गया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 14, 2022 15:14 IST2022-12-14T15:13:20+5:302022-12-14T15:14:04+5:30

नोएडाः एसआई संसार सिंह को थाना एक्सप्रेसवे का वरिष्ठ उपनिरीक्षक, राजकुमार को थाना फेज-वन का वरिष्ठ उपनिरीक्षक, उप-निरीक्षक राजकुमार चौहान को थाना सेक्टर 113 का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया है।

Noida Action law and order 44 sub-inspectors and 16 policemen transferred see who was sent where up police | कानून व्यवस्था को लेकर एक्शन, 44 उप-निरीक्षकों और 16 पुलिसकर्मियों का तबादला, देखें किसे कहां भेजा गया

महिला कांस्टेबल रीता यादव को थाना सेक्टर 20 में और इसी तरह अन्य पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है।

Highlightsउपनिरीक्षक दीनानाथ यादव को थाना सेक्टर 20 का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया है।अरुण वर्मा को चौकी प्रभारी परथला, अमित कुमार को चौकी प्रभारी निठारी के रूप में तैनात किया गया है।महिला कांस्टेबल रीता यादव को थाना सेक्टर 20 में और इसी तरह अन्य पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है।

नोएडाः कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्त जोन प्रथम ने 44 उप-निरीक्षकों का तबादला किया है। वहीं, 16 पुलिसकर्मियों का भी तबादला हुआ है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने बताया कि कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए उपनिरीक्षक दीनानाथ यादव को थाना सेक्टर 20 का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि एसआई संसार सिंह को थाना एक्सप्रेसवे का वरिष्ठ उपनिरीक्षक, राजकुमार को थाना फेज-वन का वरिष्ठ उपनिरीक्षक, उप-निरीक्षक राजकुमार चौहान को थाना सेक्टर 113 का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी जीआईपी मॉल, हरि सिंह को चौकी प्रभारी सेक्टर 60, जितेंद्र बालियान को चौकी प्रभारी एनआईबी, उदयवीर सिंह को चौकी प्रभारी सर्फाबाद, अरुण वर्मा को चौकी प्रभारी परथला, अमित कुमार को चौकी प्रभारी निठारी के रूप में तैनात किया गया है।

उन्होंने बताया कि मुख्य आरक्षी अवनीश को थाना सेक्टर 24 में, आरक्षी विवेक बालियान को थाना फेस वन, महिला कांस्टेबल श्वेता को थाना फेस वन, महिला कांस्टेबल प्रीति को थाना फेस वन, महिला कांस्टेबल रीता यादव को थाना सेक्टर 20 में और इसी तरह अन्य पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है।

महाराष्ट्र में बड़े फेरबदल के तहत 30 आईपीएस अफसरों का तबादला, प्रोन्नति

महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए मंगलवार को पुणे, अमरावती और नवी मुंबई के पुलिस आयुक्तों समेत भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 30 अधिकारियों को या तो पदोन्नत कर दिया या उनका तबादला कर दिया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी। पुणे के पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता को महाराष्ट्र के अतिरिक्त महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) के रूप में पदोन्नत किया गया है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनकी जगह रितेश कुमार पुणे पुलिस आयुक्त का पदभार संभालेंगे। अमरावती की पुलिस आयुक्त आरती सिंह को अतिरिक्त आयुक्त शस्त्र (मुंबई पुलिस) के रूप में स्थानांतरित किया गया है। उनकी जगह आईपीएस अधिकारी नवीन चंद्र रेड्डी ने ली है।

बड़े फेरबदल के तहत, मिलिंद भारंबे नवी मुंबई पुलिस बल के नए आयुक्त होंगे, जिसकी अध्यक्षता बिपिन कुमार सिंह कर रहे थे। मीरा-भायंदर-वसई-विरार (एमबीवीवी) आयुक्तालय के आयुक्त का प्रभार संभाल रहे सदानंद दाते को विशेष आईजी, आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) में पदोन्नत किया गया है। उनकी जगह मधुकर पांडे लेंगे जो एमबीवीवी के नए पुलिस आयुक्त होंगे।

Web Title: Noida Action law and order 44 sub-inspectors and 16 policemen transferred see who was sent where up police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे