नोएडा: युवती के साथ बलात्कार का आरोप

By भाषा | Updated: November 16, 2021 00:25 IST2021-11-16T00:25:55+5:302021-11-16T00:25:55+5:30

Noida: Accused of raping a girl | नोएडा: युवती के साथ बलात्कार का आरोप

नोएडा: युवती के साथ बलात्कार का आरोप

नोएडा (उप्र), 15 नवंबर जनपद गौतमबुद्ध नगर में फेस-2 थानाक्षेत्र के भंगेल गांव में रहने वाली एक युवती ने युवक पर दोस्ती कर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि युवक ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने बताया कि पीड़िता ने सोमवार रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि निशांत मिश्रा नामक युवक ने उसके साथ दोस्ती की और फिर प्रेम जाल में फंसाकर बलात्कार किया।

आरोप है कि युवक ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली। शुक्ला ने बताया कि पीड़िता के अनुसार आरोपी उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है तथा वीडियो की एवज में 5 लाख रुपए की मांग कर रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: Accused of raping a girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे