घास के मैदानों में रात्रिविश्राम, कैंपिंग पर प्रतिबंध

By भाषा | Updated: November 23, 2020 14:11 IST2020-11-23T14:11:50+5:302020-11-23T14:11:50+5:30

Nocturnal grass, camping ban | घास के मैदानों में रात्रिविश्राम, कैंपिंग पर प्रतिबंध

घास के मैदानों में रात्रिविश्राम, कैंपिंग पर प्रतिबंध

पिथौरागढ, 23 नवंबर उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित घास के मैदानों का संरक्षण करने के लिए वन विभाग ने जिले में ऐसे मैदानों में रात को रूकने, तंबू लगाने और कैंपफायर के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है ।

जिले के उप प्रभागीय वन अधिकारी नवीन पंत ने बताया कि घास के मैदानों में रात में रूकने,कैंपिंग करने और कैंपफायर के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के अलावा वहां दिन के दौरान जाने वाले लोगों की संख्या को भी 200 तक सीमित कर दिया गया है ।

उन्होंने कहा कि इस कवायद की शुरूआत मुनस्यारी वन रेंज में 3500 मीटर की उंचाई पर स्थित खलिया बुग्याल से कर दी गयी है ।

पंत ने कहा कि यह कदम हिमालयी बुग्यालों को संरक्षित करने की द्रष्टि से उठाया गया है क्योंकि इस प्रकार की मानवीय गतिविधियों से मिट्टी को नुकसान पहुंचता है और वहां प्रदूषण भी होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nocturnal grass, camping ban

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे