बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर लोकसभा चुनाव के बीच कई फेक खबर चल रही हैं। जिसमें चर्चित चेहरों को किसी के पार्टी के प्रचारक के रूप में पेश कियाजा रहा है। दीपिका-रणवीर के बाद अब लिस्ट में नाम विंग कमांडर अभिनंदन का शामिल हुआ है।
इन दिनों एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसके मुताबिक उन्होंने बीजेपी को खुलेआम सपोर्ट किया है और वोट भी दिया है। उन्होंने पीएम मोदी के काम की तारीफ करते हुए कांग्रेस पार्टी को नाकारा बताया है। लोग इस मैसेज को काफी शेयर कर रहे हैं। लेकिन यह मैसेज केवल फेक है।
हाल ही में विंग कमांडर के द्वारा बीजेपी के स्पोर्ट की एक पोस्ट शेयर की गई । उसके साथ एक मैसेज दिया गया है - विंग कमांडर अभिनंदन जी ने खुलेआम बीजेपी का समर्थन किया है। जिसमें उन्होंने मोदी के पीएम बनाने को कहा है वर्तमान में मोदी जी से अच्छा प्रधानमंत्री कोई दूसरा नहीं हो सकता दोस्तों पहुंचा दो जिहादियों और कांग्रेसियों तक तुम किसी जवान को जिंदा वापस ना ला सके और आज अभिनंदन जिंदा वापस भी आया और बीजेपी को वोट भी डाला।
इतना ही नहीं इस मैसेज के साथ एक फोटो भी विंग की छाई है जिसमें वह भगवा साफा और कमल का फूल का चिन्ह लगा हुआ है। वो चश्मा और टोपी पहने हुए हैं। एक बार कोई भी शख्स इस फोटो को सच मान सकता है। लेकिन यह एक फेक पोस्ट है जिसकी पुष्टि नहीं की जाती है।