googleNewsNext

पाकिस्तानी सांसद का दावा, बाजवा के कांपे थे पैर, भारत के हमले से डरी Imran सरकार ने अभिनंदन को छोड़ा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 29, 2020 10:33 AM2020-10-29T10:33:47+5:302020-10-29T10:33:47+5:30

वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का नाम एक बार फिर चर्चा में है। चर्चा की वजह है पाकिस्तान के एक सांसद का बयान, जिनका नाम अयाज सादिक है। दरअसल अयाज सादिक ने बुधवार को पाकिस्तानी संसद में दावा किया कि भारत के हमले के डर से इमरान खान सरकार ने भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान को अचानक रिहा कर दिया था। इसी दावे के साथ पाकिस्तान की इमरान खान सरकार के अलावा पाक सेना की भी पोल खुल गई और वहीं भारत में भी सियासत शुरू हो गई । अब आइए मामले को थोड़ा विस्तार से जानते हैं..

टॅग्स :अभिनंदन वर्तमानपाकिस्तानAbhinandan Varthaman Wing commanderPakistan