विंग कमांडर अभिनंदन ने मोदी को बताया बेस्ट पीएम!, वायरल हो रहे मैसेज और फोटो की जानिए क्या है हकीकत

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 18, 2019 06:26 IST2019-04-18T06:26:30+5:302019-04-18T06:26:30+5:30

लोकसभा चुनाव के बीच कई फेक खबर चल रही हैं। जिसमें चर्चित चेहरों को किसी के पार्टी के प्रचारक के रूप में पेश कियाजा रहा है। दीपिका-रणवीर के बाद अब लिस्ट में नाम विंग कमांडर अभिनंदन का शामिल हुआ है।

No, Wg Cdr Abhinandan Varthaman is not wearing scarf with BJP symbol; lookalike's photo makes news | विंग कमांडर अभिनंदन ने मोदी को बताया बेस्ट पीएम!, वायरल हो रहे मैसेज और फोटो की जानिए क्या है हकीकत

विंग कमांडर अभिनंदन ने मोदी को बताया बेस्ट पीएम!, वायरल हो रहे मैसेज और फोटो की जानिए क्या है हकीकत


बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर लोकसभा चुनाव के बीच कई फेक खबर चल रही हैं। जिसमें चर्चित चेहरों को किसी के पार्टी के प्रचारक के रूप में पेश कियाजा रहा है। दीपिका-रणवीर के बाद अब लिस्ट में नाम  विंग कमांडर अभिनंदन का शामिल हुआ है।

इन दिनों एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसके मुताबिक उन्होंने बीजेपी को खुलेआम सपोर्ट किया है और वोट भी दिया है। उन्होंने पीएम मोदी के काम की तारीफ करते हुए कांग्रेस पार्टी को नाकारा बताया है। लोग इस मैसेज को काफी शेयर कर रहे हैं। लेकिन  यह मैसेज केवल फेक है।


क्या है वायरल पोस्ट 

हाल ही में विंग कमांडर के द्वारा बीजेपी के स्पोर्ट की एक पोस्ट शेयर की गई । उसके साथ एक मैसेज दिया गया है - विंग कमांडर अभिनंदन जी ने खुलेआम बीजेपी का समर्थन किया है। जिसमें उन्होंने मोदी के पीएम बनाने को कहा है वर्तमान में मोदी जी से अच्छा प्रधानमंत्री कोई दूसरा नहीं हो सकता दोस्तों पहुंचा दो जिहादियों और कांग्रेसियों तक तुम किसी जवान को जिंदा वापस ना ला सके और आज अभिनंदन जिंदा वापस भी आया और बीजेपी को वोट भी डाला।

इतना ही नहीं इस मैसेज के साथ एक फोटो भी विंग की छाई है जिसमें वह भगवा साफा और कमल का फूल का चिन्ह लगा हुआ है। वो चश्मा और टोपी पहने हुए हैं। एक बार कोई भी शख्स इस फोटो को सच मान सकता है। लेकिन यह एक फेक पोस्ट है जिसकी पुष्टि नहीं की जाती है।

Web Title: No, Wg Cdr Abhinandan Varthaman is not wearing scarf with BJP symbol; lookalike's photo makes news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे