अगर सार्वजनिक निवेश नहीं बढ़ा तो ‘‘भारी-भरकम मंत्रिमंडल’ का कोई फायदा नहीं : माकपा

By भाषा | Updated: July 11, 2021 16:55 IST2021-07-11T16:55:37+5:302021-07-11T16:55:37+5:30

No use of 'huge cabinet' if public investment doesn't increase: CPI(M) | अगर सार्वजनिक निवेश नहीं बढ़ा तो ‘‘भारी-भरकम मंत्रिमंडल’ का कोई फायदा नहीं : माकपा

अगर सार्वजनिक निवेश नहीं बढ़ा तो ‘‘भारी-भरकम मंत्रिमंडल’ का कोई फायदा नहीं : माकपा

नयी दिल्ली, 11 जुलाई माकपा ने आधारभूत संरचना के क्षेत्र में निवेश में कमी और टीकाकरण की कम दर संबंधी कथित रिपोर्ट पर रविवार को सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि ‘‘ अगर सार्वजनिक निवेश नहीं बढ़ाया जाता है तो भारी-भरकम मंत्रिमंडल’’का कोई फायदा नहीं है।

कई ट्वीट कर माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को रोजगार और मांग बढ़ाने के लिए आधारभूत संरचना के निर्माण पर और अधिक निवेश करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘ चेहरों को बदलने से और भारी-भरकम मंत्रिमंडल का कोई फायदा नहीं है।‘धन्यवाद’ देने वाले विज्ञापन के हथकंडे को बंद करें और टीके पर अधिक राशि आवंटित की जाए। यह विनाशकारी है। जब अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और जीविकोपार्जन को सुरक्षित करने के लिए अधिक सार्वजनिक निवेश की जरूरत है तब सरकारी खर्चे में 41.6 प्रतिशत की भारी कमी आई है।’’

उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि कहां पैसे खर्च किए जा रहे हैं। येचुरी ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय संपत्तियों की जारी लूट और पेट्रोल के करों में वृद्धि से मिलने वाला पैसे कहां है। क्या यह मोदी सरकार के पीआर प्रोपगेंडा के लिए हैं?या प्रधानमंत्री के लिए नया घर बनाने और शानदार विमान खरीदने के लिए है? पूरी दुनिया रोजगार और लोगों को अपनी जिंदगी दोबारा पटरी पर लाने के लिए पैसे खर्च कर रही है लेकिन भारत सरकार नहीं।’’

येचुरी ने कहा कि कोविड-19 महामारी खत्म होने की स्थिति अभी कोसो दूर है और लोगों की रक्षा के लिए एक ही रास्ता टीका है। उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार सभी को मुफ्त टीका मुहैया कराने के लिए 35 हजार करोड़ रुपये खर्च नहीं कर पा रही है।टीकाकरण दर में कमी की कीमत हजारों जिंदगियां हो सकती है जबकि प्रत्येक जीवन मायने रखता है।’’

माकपा महासचिव ने वह खबर भी साझा की जिसके मुताबिक भारत उन देशों में शामिल है जहां पर आबादी के सबसे कम हिस्से का टीकाकरण हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No use of 'huge cabinet' if public investment doesn't increase: CPI(M)

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे