लंबित मुद्दों को लेकर कोई नतीजा नहीं निकला: सेना ने चीनी सेना से वार्ता के बारे में कहा

By भाषा | Updated: October 11, 2021 09:42 IST2021-10-11T09:42:45+5:302021-10-11T09:42:45+5:30

No result on pending issues: Army on talks with Chinese Army | लंबित मुद्दों को लेकर कोई नतीजा नहीं निकला: सेना ने चीनी सेना से वार्ता के बारे में कहा

लंबित मुद्दों को लेकर कोई नतीजा नहीं निकला: सेना ने चीनी सेना से वार्ता के बारे में कहा

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर भारतीय सेना ने सोमवार को कहा कि चीन की सेना के साथ रविवार को हुई 13वें दौर की वार्ता के दौरान पूर्वी लद्दाख में लंबित मुद्दों का कोई समाधान नहीं निकल पाया है।

भारतीय सेना ने कहा कि वार्ता के दौरान भारतीय पक्ष ने बाकी के क्षेत्रों में मुद्दों के समाधान के लिए सकारात्मक सुझाव दिए, लेकिन चीनी पक्ष उनसे सहमत नहीं लगा और वह आगे बढ़ने की दिशा में कोई प्रस्ताव भी नहीं दे सका।

सेना ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘बैठक में बाकी के क्षेत्रों में मुद्दों के समाधान के लिए किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका।’’

यह वार्ता पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चूशुल-मोल्दो सीमा क्षेत्र में चीन की तरफ रविवार को हुई। वार्ता करीब साढ़े आठ घंटे तक चली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No result on pending issues: Army on talks with Chinese Army

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे