बच्चों को टीका देने पर अभी तक एनटीएजीआई की ओर से कोई सिफारिश नहीं मिली: पॉल

By भाषा | Updated: December 10, 2021 19:46 IST2021-12-10T19:46:32+5:302021-12-10T19:46:32+5:30

No recommendation from NTAGI on vaccinating children yet: Paul | बच्चों को टीका देने पर अभी तक एनटीएजीआई की ओर से कोई सिफारिश नहीं मिली: पॉल

बच्चों को टीका देने पर अभी तक एनटीएजीआई की ओर से कोई सिफारिश नहीं मिली: पॉल

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर कोविड-19 से बचाव के लिए बच्चों को टीका दिए जाने के संबंध में टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) की ओर से अभी तक कोई सिफारिश नहीं की गई है। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी. के. पॉल ने शुक्रवार को यह बात कही।

पॉल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘टीम इस संबंध में कई स्रोतों से प्राप्त सूचनाओं का अध्ययन कर रही है।’’ उन्होंने कहा कि एनटीएजीआई की अक्सर बैठकें होती हैं जहां इस बारे में व्यवस्थित रूप से गौर किया जा रहा है। हमें बच्चों के टीकाकरण पर अभी तक कोई सिफारिश नहीं मिली है। वे इस संबंध में तथा टीके के अन्य पहलुओं की जांच कर रहे हैं।’’

वयस्कों के लिए टीके की बूस्टर खुराक से जुड़े एक सवाल पर पॉल ने कहा, ‘‘हम इस संबंध में वैश्विक वैज्ञानिक अध्ययनों पर नजर रख रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि बूस्टर खुराक पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोई रुख नहीं अपनाया है। पॉल ने कहा, ‘‘इस पर विचार हो रहा है। लेकिन डब्ल्यूएचओ ने स्पष्ट रूप से प्राथमिक टीकाकरण को सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता के रूप में पूरा करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला है। हमारी सोच, दृष्टिकोण भी उसी नजरिए से जुड़ा हुआ है कि हमें दोनों खुराक के साथ सभी लोगों के टीकाकरण का कार्य पूरा करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No recommendation from NTAGI on vaccinating children yet: Paul

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे