सपा विधायक ने पूछा- दंगे में मारे गए लोगों को मुआवजा मिलेगा? सीएम योगी ने कहा- नहीं

By गुणातीत ओझा | Updated: February 26, 2020 10:04 IST2020-02-26T09:47:23+5:302020-02-26T10:04:37+5:30

सीएम योगी विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह के सवालों का जवाब दे रहे थे। राकेश प्रताप सिंह ने पिछले 6 महीनों में दंगा, विरोध प्रदर्शन और धरने के दौरान हुई मौतों की संख्या को लेकर सवाल पूछा था।

no provision for relief in riot related deaths says yogi adityanath | सपा विधायक ने पूछा- दंगे में मारे गए लोगों को मुआवजा मिलेगा? सीएम योगी ने कहा- नहीं

सीएम योगी बोले- उत्तर प्रदेश में पिछले छह महीनों में हुए हिंसा के दौरान मारे गए लोगों को मुआवजे का प्रावधान नहीं

Highlightsसीएम योगी बोले- उत्तर प्रदेश में पिछले छह महीनों में हुए हिंसा के दौरान मारे गए लोगों को मुआवजे का प्रावधान नहींसपा विधायक के सवाल पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में दिया जवाबउत्तर प्रदेश में पिछले 6 महीने में हुई हिंसक घटनाओं में 21 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि राज्य सरकार के पास "दंगा-संबंधी घटनाओं" में मरने वाले लोगों के परिवारों को मुआवजा देने का कोई प्रावधान नहीं है। सीएम योगी ने कहा कि पिछले छह महीनों में दंगा संबंधी घटनाओं में 21 लोग मारे गए। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए पथराव में 400 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जबकि 61 पुलिस वालों को गोलियां लगी हैं।

19 दिसंबर और 20 दिसंबर को पूरे यूपी में सीएए के विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिंसा में कम से कम 21 लोग मारे गए थे। यूपी सरकार ने दावा किया है कि उनमें से कोई भी पुलिस की गोली से नहीं मारा गया। पिछले हफ्ते विधानसभा में अपने भाषण में हिंसा की इन घटनाओं का जिक्र करते हुए, सीएम ने कहा था कि "दंगाइयों ने दंगाइयों को मारा था"।

राज्य विधानसभा के प्रश्नकाल में  मंगलवार को समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सीएम योगी से पूछा था कि पिछले छह महीनों में दंगा-संबंधी घटनाओं में मरने वाले लोगों की मृत्यु के लिए राज्य सरकार पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने के लिए कोई प्रावधान करेगी या नहीं।

योगी का बयान ऐसे समय में आया है, जब विपक्ष कानून व्यवस्था और सीएए विरोध प्रदर्शनों पर सरकार की आलोचना कर रहा है। बता दें कि सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में हिंसा के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले प्रदर्शनकारियों को वसूली नोटिस जारी करने का आदेश दिया था।

Web Title: no provision for relief in riot related deaths says yogi adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे