कर्नाटक में लॉकडाउन लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है: बोम्मई

By भाषा | Updated: November 29, 2021 22:02 IST2021-11-29T22:02:42+5:302021-11-29T22:02:42+5:30

No proposal to impose lockdown in Karnataka: Bommai | कर्नाटक में लॉकडाउन लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है: बोम्मई

कर्नाटक में लॉकडाउन लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है: बोम्मई

दावणगेरे (कर्नाटक), 29 नवंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दुनिया के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस के नए प्रकार ओमीक्रोन के पाए जाने और कुछ शैक्षणिक संस्थानों में संक्रमण के मामले सामने आने पर लॉकडाउन लगाए जाने की आशंका को सोमवार को खारिज कर दिया।

उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं बनाई जा रही है। उन्होंने कहा, “हमने स्कूलों और कॉलेजों में एहतियात के नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है लेकिन उन्हें बंद करने का कोई आदेश नहीं दिया गया है। लॉकडाउन लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।”

मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि लोगों को ओमीक्रोन को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जो लोग उन देशों से आ रहे हैं, जहां ओमीक्रोन पाया गया है, उनकी हवाई अड्डे पर जांच की जा रही है और निगेटिव होने पर ही उन्हें शहरों में प्रवेश दिया जा रहा है।

बोम्मई ने कहा कि कर्नाटक में पढ़ने वाले केरल के छात्रों के लिए निगेटिव रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य कर दिया गया है और निगेटिव रिपोर्ट आने के सातवें दिन उनकी दूसरी जांच भी की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No proposal to impose lockdown in Karnataka: Bommai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे