एनएमआर सेवाओं के संचालन में कोई निजी कंपनी शामिल नहीं है: दक्षिण रेलवे
By भाषा | Updated: December 6, 2020 21:30 IST2020-12-06T21:30:53+5:302020-12-06T21:30:53+5:30

एनएमआर सेवाओं के संचालन में कोई निजी कंपनी शामिल नहीं है: दक्षिण रेलवे
कोयंबटूर, छह दिसम्बर दक्षिण रेलवे ने रविवार को मीडिया के एक वर्ग में आई उन खबरों को खारिज किया कि एक निजी कंपनी सप्ताहांत पर बदले हुए नामों के साथ नीलगिरि पर्वतीय रेल (एनएमआर) का संचालन कर रही है।
उन खबरों का जिक्र करते हुए दक्षिण रेलवे के सलेम मंडल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मेट्टुपालयम उधगमंडलम के बीच एनएमआर सेवाओं के नाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह सच है कि पांच और छह दिसम्बर को मेट्टुपालयम-उधगमंडलम से ट्रेनों का संचालन किया गया था लेकिन वे चार्टर विशेष रेलगाड़ियां थीं जो पर्यटकों के लिए चलाई गई थीं और एक निजी कंपनी द्वारा इसका प्रबंध किया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।