गुजरात में दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई : मुख्यमंत्री रूपाणी

By भाषा | Updated: June 17, 2021 22:00 IST2021-06-17T22:00:30+5:302021-06-17T22:00:30+5:30

No patient died due to lack of oxygen in second wave in Gujarat: CM Rupani | गुजरात में दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई : मुख्यमंत्री रूपाणी

गुजरात में दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई : मुख्यमंत्री रूपाणी

अहमदाबाद, 17 जून गुजरात में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान एक भी मरीज की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई। यह दावा बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने किया।

उन्होंने कहा कि राज्य ने कोविड-19 महामारी की दोनों लहरों का सामना मजबूती से किया और संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। उन्होंने अहमदाबाद में एसजीवीपी हॉलिस्टिक हॉस्पीटल में 13 हजार लीटर के तरल ऑक्सीजन टैंक का वीडियो लिंक के माध्यम से उद्घाटन करते हुए ये बातें कहीं।

एक प्रेस विज्ञप्ति में रूपाणी के हवाले से बताया गया, ‘‘गुजरात में दूसरी लहर के दौरान एक लाख से अधिक लोगों का इलाज हुआ लेकिन एक भी मरीज की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई, जैसा कि दूसरे राज्यों में हुआ।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकारी योजना के तहत वरिष्ठ अधिकारियों को अलग-अलग ड्यूटी दी गई है। राज्य में मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता 1800 मीट्रिक टन की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No patient died due to lack of oxygen in second wave in Gujarat: CM Rupani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे