केआईएफएफ में फिल्में देखने के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की आवश्यकता नहीं

By भाषा | Updated: January 9, 2021 20:42 IST2021-01-09T20:42:27+5:302021-01-09T20:42:27+5:30

No online booking of tickets to watch movies at KIFF | केआईएफएफ में फिल्में देखने के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की आवश्यकता नहीं

केआईएफएफ में फिल्में देखने के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की आवश्यकता नहीं

कोलकाता, नौ जनवरी अपने पिछले फैसले के विपरीत, 26वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) के आयोजकों ने शनिवार को घोषणा की कि 11 से 15 जनवरी तक महोत्सव में फिल्मों को देखने के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की आवश्यकता नहीं होगी।

केआईएफएफ समिति ने एक अधिसूचना में कहा कि प्रतिनिधि, अतिथि या प्रेस कार्डधारक 11 जनवरी से महोत्सव में फिल्में देख सकेंगे।

इससे पहले, प्रतिनिधि कार्डधारक केवल वहीं फिल्में देख सकते थे, जिनके लिए उन्होंने स्लॉट बुक कराए थे, लेकिन नए नियम के तहत, वे किसी भी फिल्म को देख पाएंगे।

केआईएफएफ के आयोजकों ने पहले शुक्रवार से शुरू होने वाले फिल्म महोत्सव में फिल्में देखने के लिए ऑनलाइन टिकट प्रणाली को अनिवार्य कर दिया था।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आयोजकों से ऑनलाइन बुकिंग हटाने का आग्रह किया था, जिसके बाद आयोजकों ने यह फैसला लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No online booking of tickets to watch movies at KIFF

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे