नोएडा में दूसरे दिन कोविड से किसी की मौत नहीं, गाजियाबाद में एक ने तोड़ा दम

By भाषा | Updated: June 2, 2021 22:27 IST2021-06-02T22:27:41+5:302021-06-02T22:27:41+5:30

No one died of Kovid on the second day in Noida, one died in Ghaziabad | नोएडा में दूसरे दिन कोविड से किसी की मौत नहीं, गाजियाबाद में एक ने तोड़ा दम

नोएडा में दूसरे दिन कोविड से किसी की मौत नहीं, गाजियाबाद में एक ने तोड़ा दम

नोएडा/गाजियाबाद, दो जून कोरोना वायरस की वजह से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक और मरीज ने दम तोड़ दिया है जबकि गौतमबुद्धनगर जिले में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के कारण किसी की जान नहीं गई।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के 24 घंटे की अवधि के आंकड़ों के मुताबिक, गाजियाबाद में कोविड के कारण अबतक 446 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि गौतमबुद्धनगर में 450 लोग दम तोड़ चुके हैं।

आंकड़ों के अनुसार, गौतमबुद्ध में कोरोना वायरस के 79 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद कुल मामले 62,424 हो गए हैं जबकि 843 मरीजों का इलाज चल रहा है।

उसमें बताया गया है कि गाजियाबाद में 49 और मरीज मिलने के बाद कुल मामले 55,099 हो गए हैं। जिले में 983 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

गौतमबुद्धनगर में 61,210 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि गाजियाबाद में 53,719 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No one died of Kovid on the second day in Noida, one died in Ghaziabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे