अंडमान और निकोबार में लगातार चौथे दिन कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं

By भाषा | Published: August 29, 2021 10:17 AM2021-08-29T10:17:46+5:302021-08-29T10:17:46+5:30

No new case of Kovid-19 in Andaman and Nicobar for the fourth consecutive day | अंडमान और निकोबार में लगातार चौथे दिन कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं

अंडमान और निकोबार में लगातार चौथे दिन कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं

अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में महामारी के मामलों की संख्या 7,560 पर बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत न होने के कारण मृतकों की संख्या 129 पर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि अंडमान और निकोबार में कोविड-19 के तीन मरीजों का इलाज चल रहा है और 7,428 लोग इस बीमारी से अभी तक उबर चुके हैं। अभी तक 3,59,749 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है जिनमें से 1,04,928 ने दोनों खुराक ले ली हैं। अंडमान और निकोबार प्रशासन ने कोविड-19 का पता लगाने के लिए अभी तक 4.84 लाख से अधिक नमूनों की जांच की है और संक्रमण दर 1.56 प्रतिशत दर्ज की गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No new case of Kovid-19 in Andaman and Nicobar for the fourth consecutive day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Nicobar Administration