मुजफ्फरनगर, सात अगस्त उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पिछले चार दिनों में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और जिले में केवल दो उपचाराधीन मरीज हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम एस फौजदार ने कहा कि शनिवार को 383 नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई और सभी रिपोर्ट निगेटिव थी।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 से छह और मरीज ठीक हो गए हैं और जिले में केवल दो मरीज उपचाराधीन हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मुजफ्फरनगर में कोविड-19 के अब तक कुल 30,644 मामले सामने आये हैं। उन्होंने कहा कि 30,373 लोग संक्रमण से ठीक हो गए जबकि 269 की मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।