बापू की हत्या की नहीं होगी दोबारा जांच, एमिकस क्यूरी ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट

By भारती द्विवेदी | Published: January 8, 2018 02:50 PM2018-01-08T14:50:00+5:302018-01-08T15:24:50+5:30

इस पीआईएल को एनजीओ 'अभिनव भारत' के पंकज फड़णीस ने सुप्रीम कोर्ट में डाला था। जिसमें पंकज का दावा था कि बापू की हत्या एक रहस्यमय शख्स ने की है।

No Mysterious Person Behind killing Of Mahatma Gandhi Amicus Curiae Files Report To SC | बापू की हत्या की नहीं होगी दोबारा जांच, एमिकस क्यूरी ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट

बापू की हत्या की नहीं होगी दोबारा जांच, एमिकस क्यूरी ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट

महात्मा गांधी की हत्या की दोबारा जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल डाला गया था। इस मामले पर भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल अमरेंद्र शरण और न्याय मित्र (एमिकस क्यूरी) सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट के मुताबिक गांधी की हत्या की जांच दोबारा नहीं होगी। 

इस पीआईएल को एनजीओ 'अभिनव भारत' के पंकज फड़णीस ने सुप्रीम कोर्ट में डाला था। जिसमें पंकज का दावा था कि बापू की हत्या एक रहस्यमय शख्स ने की है। बापू की मौत नाथूराम गोडसे की गोली से नहीं बल्कि उस रहस्यमयी शख्स की गोली से हुई थी। चौथी गोली चलाने वाला वो शख्स कभी पकड़ा ही नहीं गया है।

सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दायरा होने के बाद कोर्ट ने जांच के लिए पिछले साल 7 अक्टूबर को अमरेंद्र शरण को एमिकस क्यूरी नियुक्त किया था। जांच करने के बाद एमिकस ने सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि गांधी की हत्याकांड में जिसे चौथी गोली थ्योरी की बात होती है, उसका कोई सबूत नहीं है। और इसी वजह से बापू की हत्या के मामले का नए सिरे से जांच नहीं होगी। 

Web Title: No Mysterious Person Behind killing Of Mahatma Gandhi Amicus Curiae Files Report To SC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे