छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें जल्द स्कूल बुलाने का कोई इरादा नहीं: सिसोदिया

By भाषा | Updated: June 21, 2021 23:17 IST2021-06-21T23:17:17+5:302021-06-21T23:17:17+5:30

No intention to call students to school soon in view of their safety: Sisodia | छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें जल्द स्कूल बुलाने का कोई इरादा नहीं: सिसोदिया

छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें जल्द स्कूल बुलाने का कोई इरादा नहीं: सिसोदिया

नयी दिल्ली, 21 जून दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि कोविड महामारी के मद्देनजर छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल उन्हें स्कूल नहीं बुलाया जा रहा।

उपमुख्यमंत्री के कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार सिसोदिया ने दिल्ली के चार सरकारी स्कूलों एसकेवी कोंडली, जीजीएसएस कल्याणपुरी, आईपी एक्सटेंशन, प्रीत विहार के सरकारी सह- शिक्षा विद्यालयों का दौरा कर 172 नयी कक्षाओं के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा, ''बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, हम छात्रों को जल्द ही स्कूल वापस नहीं बुला रहे हैं। हालांकि, हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि नयी और बेहतर कक्षाओं के लिए निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए ताकि जब बच्चे स्कूल वापस लौटें तो उनका स्वागत नयी और रंग-बिरंगी कक्षाओं में मौजूद सर्वोत्तम सुविधाओं के साथ किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No intention to call students to school soon in view of their safety: Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे