राजस्थान में नक्सली गतिविधियों की कोई सूचना नहीं : पुलिस महानिदेशक

By भाषा | Updated: January 11, 2021 18:18 IST2021-01-11T18:18:03+5:302021-01-11T18:18:03+5:30

No information about Naxalite activities in Rajasthan: Director General of Police | राजस्थान में नक्सली गतिविधियों की कोई सूचना नहीं : पुलिस महानिदेशक

राजस्थान में नक्सली गतिविधियों की कोई सूचना नहीं : पुलिस महानिदेशक

जयपुर 11 जनवरी राजस्थान के पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने सोमवार को कहा कि राज्य में नक्सली गतिविधियों की कोई सूचना नहीं है।

इस बारे में एक सवाल के जवाब में लाठर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘फिलहाल राज्य में किसी तरह की नक्सल गतिविधि की कोई सूचना नहीं है।’’

उल्लेखनीय है कि पिछले साल डूंगरपुर में हिंसा के दौरान विपक्षी दलों के कुछ नेताओं ने राज्य के आदिवासी इलाकों में नक्सलियों के सक्रिय होने का आरोप लगाया था।

उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्र डूंगरपुर और उदयपुर में हिंसात्मक घटनाओं को छोड़कर अमूमन 2020 में राज्य में कानून और व्यवस्था शांतिपूर्ण बनी रही। डूंगरपुर व उदयपुर के आदिवासी इलाकों सितंबर में उस समय हिंसा भड़क गई थी जब शिक्षकों की भर्ती परीक्षा -2018 के उम्मीदवारों ने एक राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया था। उन्होंने पुलिस पर पथराव किया, कई संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया और वाहनों को रोक दिया था।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि बीते साल के दौरान बलात्कार के मामलों में जांच की अवधि घटकर 126 दिन (2019-20) रही जो इससे पहले 274 दिन (2017-18) थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No information about Naxalite activities in Rajasthan: Director General of Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे